हरदा : आज ग्राम गोंदागांव कलां में ओपन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता 15 दिनों से चल रही थी। जिसका समापन आज किया गया। जिसमें पहला फाइनल रूंदलाय और विजेता गोंदा गांव कलां ने सयुक्त रूप से रखा।तृतीय एवं चतुर्थ फिर फाइनल मुकाबला पुरा ने 10ओवर में रन 58 जिसमें बालाजी क्लब ने 5 ओवर में जीत दर्ज की।
जिसमें प्रथम पुरस्कार राकेश जी कलवानिया सरपंच गोंदागांव कलां द्वारा बालाजी क्रिकेट क्लब गोंदागांव कलां, द्वितीय पुरस्कार रेवाराम जी रियाड,सूरज जी, चंदन जी गोगिया द्वारा बाबा क्रिकेट क्लब पुरा तृतीय पुरस्कार गोविंद जी रांडू, मनीष गोलिया द्वारा रुंदलाय क्रिकेट क्लब, चतुर्थ पुरस्कार अभिजीत राजपूत, शुभम राजपूत द्वारा विजेता क्रिकेट क्लब गोंदागांव कलां और अन्य पुरस्कार दिए गए।
जिसमें प्रत्येक मैच का मेन ऑफ द मैच सत्य साईं मोबाइल हरदा द्वारा प्रदान किया गया। जिसमें मेन ऑफ द सीरीज दीपक मायला, बेस्ट बॉलर अनिल धुर्वे,श्रेष्ठ अनुशासित टिम धावडीया क्लब गोंदागांव कलां और सेमीफाइनल मेन ऑफ द मैच किन्ना बुरहानपुर ,आमिर हंडिया, मेन ऑफ फाइनल मैच राम साब भोपाल , अर्जुन जाट रुंदलाय जिसमे सभी ग्राम वासी के सहयोग से सफल आयोजन समापन किया गया।

