हरदा / समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम अब 29 अप्रैल को आयोजित होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 29 अप्रैल को समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में सी.एम. हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों, लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत दी जा रही सेवाओं एवं समाधान एक दिवस के विषयों की समीक्षा करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में इस बार राजस्व विभाग अंतर्गत सीमांकन, नामांतरण, बंटवारा, अभिलेख दुरूस्तीकरण व डायवर्सन, नगरीय प्रशासन विभाग अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना व प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना व मनरेगा -रोजगार गांरटी योजना, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अंतर्गत एएनसी पंजीकरण, पूर्ण टीकाकरण, प्रसूति सहायता योजना, आयुष्मान कार्ड जनरेशन व आयुष्मान भुगतान की स्थिति की समीक्षा के करेंगे। इसी प्रका सीएम डॉ.यादव तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग अंतर्गत मुख्यमंत्री मेधावी योजना, स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत सुदामा प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति, स्वामी विवेकानन्द पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना संबंधित र्प्रगति की समीक्षा करेंगे।
इसके अलावा मुख्यमंत्री डॉ. यादव समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में सुक्ष्म, लघु एवं मध्य उद्यम विभाग अंतर्गत मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अंतर्गत घरेलू नल कनेक्शन की आपूर्ति तथा हर घर जल की उपलब्धि, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग अंतर्गत समग्र ई-केवाईसी सत्यापन की स्थिति तथा पशु पालन विभाग अंतर्गत राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम तथा किसान क्रेडिट कार्ड के कार्याे की स्थिति की समीक्षा भी करेंगे।