ब्रेकिंग
गंभीर मरीजों को रेफर करने पीएम श्री एम्बुलेंस सेवा का संचालन प्रदेश सहित जिले में संचालित Live maa narmda: मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे वीडियो, लगातार हो रही बारिश से तेजी से बढ़ रहा जलस्तर रेत का अवैध परिवहन कर ले जा रहे 2 ट्रेक्टर ट्राली करताना पुलिस ने पकड़ी। केस दर्ज भारतीय किसान संघ रहटगांव तहसील के प्रतिनिधि मंडल ने आज हरदा कलेक्टर सिद्धार्थ जैन से मुलाकात की अब निजी चिकित्सक देंगे हरदा के संजीवनी क्लिनिकों पर अपनी सेवाएं : कलेक्टर श्री जैन ने निजी चिकित्सको... मप्र में मूँग और उड़द की खरीदी आज से प्रारम्भ!  जानिए क्या है मूँग और उड़द का समर्थन मूल्य तस्वीर देखिए सीएम मोहन यादव सरकार: धरती पुत्र किसान परिवार के महिलाएं , बच्चे , बुजुर्ग सभी खाद के... उज्जैन: मोहर्रम के जुलूस में बवाल युवकों ने बेरिकेड्स गिराये , 6 पुलिसकर्मी घायल Aaj ka rashifal: आज दिनांक 7 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे गुर्जर समाज के होनहार उत्कृष्ट अंकों से सफलता हासिल करने छात्र छात्राओं का हुआ सम्मान  !  

हरदा: वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय धर्मेंद्र चौबे को भास्कर परिवार और स्थानीय पत्रकारों के द्वारा नगर पालिका सभागृह में सभा आयोजित कर दी श्रद्धांजलि !

हरदा। दैनिक भास्कर के वरिष्ठ पत्रकार धर्मेंद्र चौबे का 7 जून को असामयिक निधन हो गया। सोमवार को भास्कर परिवार और स्थानीय पत्रकारों के द्वारा नगर पालिका सभागृह में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे वरिष्ठ पत्रकार रामविलास कैरवार ने कहा हमारी सच्ची श्रद्धांजलि तभी है, जब हम खबर के दौरान या दुर्घटना के समय पीड़ित व्यक्ति की मदद कर उसे इलाज मुहैया कराए। पत्रकार की बात सभी मानते है, हम अपनी बात से पीड़ित को हरसंभव मदद दे। वरिष्ठ पत्रकार महमूद अली चिश्ती ने श्रद्धांजलि देते हुए पत्रकार सुरक्षा एवं संरक्षण की आवश्यकता जताई।

- Install Android App -

वरिष्ठ पत्रकार राजेश सोनी उर्फ मट्‌टू ने चौबे को पत्रकारिता के क्षेत्र में समर्पण भाव से कार्य करने वाला व्यक्तित्व बताया। युवा समाजसेवी शांति जैसानी ने सरल व मिलनसार बताया। वहीं पत्रकार अखिलेश पाराशर ने कहा कि बड़े भैया सा स्नेह प्रदान करने वाले अनुकरणीय व्यक्तित्व, मार्गदर्शक थे, उनकी खबरों में महिला सशक्तिकरण, जनजागरण, अव्यवस्थाओं पर सवाल होते थे, उनके द्वारा बनाए कार्टूनों में व्यवस्था पर तंज होता था। दैनिक भास्कर डिजिटल के जिला संवाददाता संदेश पारे ने कहा कि हमने एक अच्छा मार्गदर्शक खोया है, वे सदैव हमारी त्रुटियों को सुधार कर समझाइश देते थे।

पत्रकार राम नेमा ने अपने कार्यों के माध्यम उनकी यादों को बनाए रखने की बात कही। पत्रकार प्रभुदयाल धनगर ने वे रीजनल खबरों में सिद्ध हस्त थे। उनकी स्मृति बनाए रखने के लिए स्मारक बनाने की मांग की। दैनिक भास्कर ब्यूरो प्रमुख पवन तिवारी ने परिवार के बड़े की असमय मृत्यु से अपूरणीय क्षति हुई है। कार्यक्रम में परिवार से सुशील चौबे, राजेश चौबे, दिव्य चौबे, वरिष्ठ पत्रकार डीएस चौहान, प्रमोद सोमानी, रजनीश शर्मा, रोहित तिवारी, अनिल माणिक, विजय विश्नोई, अरुण तिवारी, कपिल शर्मा, प्रशांत शर्मा, मादिक रूणवाल, शैलेंद्र यादव, शैलेंद शुक्ला, संदीप पाराशर, विशाल तिवारी, सुनील केसोने, पुरुषोत्तम झिंझोरे, आनंद गौर, अविनाश ओनकर, दीपक पारे, राहुल जोशी समेत अन्य पत्रकार साथियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।