Harda sirali : दर्दनाक वाहन दुर्घटना, तेज रफ्तार फोर व्हीलर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, 2 की मौत , 3 गंभीर घायल,तेज रफ्तार फोर व्हीलर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, 2 की मौत, 3 गंभीर घायल
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 हरदा सिराली । बीती रात थाना सिराली अंतर्गत आने वाले ग्राम दीपगाव कला में भीषण सड़क हादसा हुआ। सिराली थाना प्रभारी मदन पंवार ने बताया कि रात दस बजे के लगभग दिपगांव कला में चारूवा से आ रहे फोर व्हीलर वाहन ने सिराली की ओर से चारूवा जा रहे बाइक सवार को जोर से टक्कर मार दी। घटना के समय पंचर की दुकान में बेटे दो लोग भी घायल हो गए। वही बाइक सवार तीन युवकों में दो की मृत्यु हो गई है। एक गंभीर घायल है। पुलिस ने वाहन को जप्त कर थाने में खड़ा कर लिया है।