हरदा – परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में सर्व ब्राह्मण समाज संगठन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय चित्रकला कार्यशाला का बुधवार को समापन हुआ। 7 से 9 अप्रैल तक कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज धर्मशाला में आयोजित कार्यशाला में बच्चों ने कलरिंग,स्केचिंग सीखी,समापन अवसर पर बच्चों ने उनके द्वारा बनाए चित्र प्रदर्शित किए।
बच्चों ने भगवान परशुराम,भगवान राम,विवेकानंद,शहीद भगतसिंह सहित महापुरुषों के चित्र बनाए।कार्यशाला में अंकिता तिवारी, प्रिया दीक्षित,अमृता दीक्षित,अणिमा पाराशर,कनक गुहा ने प्रशिक्षण दिया।इस दौरान सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष सुनील तिवारी, कार्यकारी अध्यक्ष आचार्य ओमप्रकाश पुरोहित,महामंत्री लोकेश शर्मा एवं उत्तम तेनगुरिया,संयोजक प्रदीप पटेल,नितेश बादर,समाजसेवी गीता पांडे,सौरभ तिवारी,महिला इकाई अध्यक्ष विनीता राजोरिया ने बच्चों को प्रोत्साहित किया।अध्यक्ष सुनील तिवारी ने बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य बच्चों को अपनी संस्कृति,सभ्यता का परिचय कराकर समाज के आदर्शो से अवगत कराना है,वहीं बच्चों की कल्पना को उचित मंच प्रदान करना है ताकि वे अपने भावो को रंगों के माध्यम से उकेर सके।कार्यक्रम का संचालन अदिति गुरु ने किया।
उन्होंने बताया कि कार्यशाला में 105 बच्चों ने भाग लिया।महिला इकाई अध्यक्ष विनीता राजोरिया ने कहा कि यह सफल आयोजन नौनिहालों की उपस्थिति से संभव हुआ है। कार्यशाला में माता पिता एवं बच्चों ने भरपूर सहयोग दिया है।उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया।कार्यशाला के दौरान सुधा पुरोहित, पुष्पा शर्मा, अश्लेषा शुक्ला,कल्पना काशिव,सुनीता तिवारी,शानू शर्मा,ममता पाराशर सहित महिलाओं उपस्थित रही।