12 मंडलियो के महामुकाबले मे छिदगांव तमोली घेरावाजी मंड़ल ने मारी बाजी इनाम मे 7777 रूपये जीते
हरदा। जिले की हंडिया तहसील ग्राम हीरापुर में श्री राधा कृष्ण मंदिर कतिया समाज हीरापुर द्वारा तृतीय वर्ष होली महोत्सव पर 18 मार्च 2024 को रात्रि कालीन एक दिवसीय घेराबाजी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमे जिले की विभिन्न ग्रामो से कतिया सामाजिक 12 मंडलियों ने अपनी कला का प्रर्दशन किया।
प्रतियोगिता मे ग्राम छिदगांव तमोली से जय मां भवानी घेरावाजी मंडल ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 12 मंडलियो के बीच महाकुबला हुआ जिसमें बाजी मारकर प्रथम स्थान प्राप्त कर 7777 रूपये ईनाम जीता। प्रतियोगिता मे गायक कुलदीप सिंह सांगुले ढोलक वादक भवानी मल्हारे घेरावादक सुनील मल्हारे प्रतियोगिता में महेंद्र सिंह ढोके,गोविन्द काजवे, आनंद मल्हारे, केवलराम सेजकर, रामराज ढोके, राकेश काजवे,अशोक मल्हारे, भगवान सिंह रामकुचे, अनिल मल्हारे आदि का विशेष योगदान रहा।