HDFC Bank Interest Rate: एचडीएफसी देश की प्राइवेट बैंकों में सबसे बड़ी बैंक में शुमार है। हाल ही में एचडीएफसी ने ग्राहकों को काफी बड़ी खुशखबरी दी है। यानि कि ब्याज दरों इजाफा किया है। इसकी सूचना बैंक के द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट के द्वारा दिया गया है। अगर आप एचडीएफसी खाताधारक हैं तो ये आपके लिए काफी बड़ी खबर हो सकती है। अगर आने एचडीएफसी से लोन ले रखा है तो इसका असर आप पर जरुर पड़ने वाला है।
HDFC Bank Interest Rate
रिपोर्ट के मुताबिक, एचडीएफसी बैंक ने अपनी कुछ खास टेन्योर पर एमसीएलआर को 10 बीपीएस का इजाफा किया है। ये नई दरें 7 अक्टूबर 2023 से लागू होंगी। बैंक ने अपनी आधार दरों में 5 बीपीएस और बेंचमार्क पीएलआर में 15 बीपीएस का इजाफा किया है। ये जारी दरें 25 सितंबर से लागू होंगी।
एचडीएफसी बैंक की एमसीएलआर की दरें
वहीं एचडीएफसी की एमसीएलआर दर की बात करें तो इनको 8.60 फीसदी की दर पर स्थिर किया गया है। यानि कि 1 महीने की अवधि पर 8.65 फीसदी, 3 महीने पर 8.85 फीसदी, 6 महीने पर 9.10 फीसदी, 1 साल पर 9.20 फीसदी, 2 साल पर 9.20 फीसदी, 3 साल पर 9.25 फीसदी की दर पर रखा गया है।
एचडीएफसी बैंक आधार दर
एचजीएफसी बैंक के दरें 9.25 फीसदी है। जो कि 25 सितंबर से 2023 से लागू है। इससे पहले ये दरें 9.20 फीसदी थी। एमसीएलआर की दरों में इजाफा होने से लोन और निवेश पर काफी प्राभाव पड़ेगा।
एचडीएफसी बैंक बेंचमार्क पीएनआर
एचडीएफसी बैंक के द्वारा जारी दरें, 17.85 फीसदी है। जो कि 25 सितंबर 2023 से प्रभावी है। इससे पहले ये दर 17.70 फीसदी पर थी। इसके बाद बैंक ग्राहकों को सेविंग खाते की ब्याज दर, एफडी की ब्याज दर और लोन की ब्याज दरों को प्रभावी करेगा।
दूसरी बैंकों की एसीएलआर
जैसा कि बताया गया है कि एडीएफसी बैंक के एमसीएलआर की दरों को 9.20 फीसदी कर दिया गया है। इसके बाद दूसरी बैंक के एमसीएलआर की बात करें तो आईसीआईसीआई बैंक की एमसीएलआर को 8.95 फीसदी कर दिया है। इसके बाद पीएनबी ने 8.65 फीसदी, यश बैंक की 10.25 फीसदी और बैंक ऑफ इंडिया की एमसीएलआर की दरों को 8.70 फीसदी कर दिया गया है।