ब्रेकिंग
Khandwa : “उडान फरिश्तों की” समर केम्प का हुआ समापन खंडवा : सद्भावना मंच ने डीआरएम के नाम दिया ज्ञापन। Harda News: डेंगू दिवस पर आशा कार्यकर्ताओं को दिलाई शपथ Harda News: आईटीआई हरदा व रहटगांव ने प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया Harda News: मदरसा बोर्ड के परीक्षा आवेदन-पत्र 25 जुलाई तक भरे जा सकेंगे Harda News: डी.एल.एड. पाठ्यक्रम के लिये प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ Harda News: किसानों के लिए अल्पकालीन फसल ऋण की देय तिथि बढ़कर 31 मई की गई Harda News: मसनगांव में 18 मई को विद्युत आपूर्ति प्रभावित होगी Harda News: मनमाने तरीके से फीस बढ़ाने वाले 4 स्कूलों पर लगाया 2-2 लाख रु. का अर्थदंड, 15 दिन में बढ़ी... Harda News: सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण तरीके से निराकरण करायें, कलेक्टर श्री सिंह न...

Helth News : मैथी बहुत औषधीय गुणकारी होती है,सर्दियो में इसका एक लड्डू रोज खाना चाहिए

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 हैल्थ।  सर्दियो के मौसम जैसे जैसे तेजी आती है तो कई प्रकार बिमारियों का असर दिखाई देने लगता हैं। जो पहले से कुछ दिनों के लिए दब जाती है वही ठंड में अपना असर तेजी से दिखाती है। सर्दी जुखाम सिरदर्द खून की कमी जोड़ों का दर्द सायटिका, कमर दर्द आदि से परेशान लोगो को मैथी का एक लड्डू रोज खाना चाहिए जिससे उनका इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत हो जाए रोगो से बचा जा सके।मैथीदाना बहुत औषधीय गुणकारी होता हैं जिसके बारे दादी नानी अक्सर अपने बच्चो बहू बेटियों को बताती रहती है साथ ही इसके लड्डू बनाना जरुरी सिखाती है।

पोषक तत्वों की भरपूर मात्रा होती मैथी के हर दाने में

भारत के प्राचीन ग्रंथ आयुर्वेद में मैथी के बारे में बताया है कि इसमें विटामिन ए,सी और के तथा फोलिक एसिड,कैल्सियम ,लौह,जस्ता,मैग्निीशियम,मैगनीज जैसे कई पोषण तत्व होते है जो मनुष्य के लिए गुणकारी होते है। शरीर की गर्माहट को बढ़ाने के लिए मैथी को खजूर ओर गुड़ के साथ सेवन करना चाहिए इससे शरीरी की पाचन क्रिया मजबूत होती है। शरीर से विषैले तत्व बाहर होते हैं खून की सफाई होती है।

हड्डियो के रोग में लाभ

- Install Android App -

मैथीदाने मे कैल्शियम भरपूर होता है,इसके सेवन से हमारी हड्डियां मजबूत होती है |वही हडिडया मजबूत होती है। कमर दर्द जोड़ो का दर्द नसो की कमजोरी आदि भी दूर होती है। शुगर भी नियंत्रित रहती है।

Don`t copy text!