Himachal Breaking: घर से दुकान पर सामान लेने गई बच्ची का शव झाड़ियों में मिला, हत्या की आशंका ! Himachal Pradesh Letest News.
ऊना : हिमाचल के ऊना जिले में उपमंडल गगरेट के नंगल जरियालां गांव से 12 दिसंबर से रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता किशोरी का शव झाड़ियों में बरामद हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही एसएचओ गगरेट और डीएसपी डॉ. वसुधा सूद मौके पर पहुंचे. बच्ची की मौत के कारणों को जानने के लिए धर्मशाला से फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है. पुलिस ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार 12 दिसंबर को मृतका घर से सामान लेने के लिए दुकान पर गई। लेकिन देर रात तक जब बेटी घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसके अपहरण की आशंका जताते हुए गगरेट पुलिस थाना में शिकायत पत्र दिया था. जिसके आधार पर पुलिस अपहरण का मामला दर्ज कर किशोरी की तलाश में जुट गई थी।अभी पुलिस उसे तलाश ही कर रही थी कि आज सुबह ग्राम पंचायत नंगल जरियालां के टीका हरवाल में अपने खेतों में लकड़ियां लेने गए एक व्यक्ति ने वहां बच्ची का शव पड़ा देखा | बताया जा रहा है कि मृत किशोरी के पिता करीब चार माह पहले ही अपने परिवार के साथ यहां आए थे।मृतका के पिता यहां मजदूरी का काम करते हैं और अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। मृतका अपने मां-बाप की सबसे बड़ी बेटी थी। उसकी दो छोटी बहन और एक भाई है।
एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि किशोरी की मौत के कारणों को जानने के लिए धर्मशाला से फॉरेंसिक टीम बुलाई गई है. फॉरेंसिक टीम की साक्ष्य और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही बच्ची की मौत के कारणों का पता चल पाएगा. मृतक बच्ची के साथ कोई हादसा हुआ है या उसे मौत के घाट उतार कर यहां झाड़ियों में फेंका गया है।
पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।