Himachal Pradesh: राजधानी में पांच मंजिला बिल्डिंग पलक झपकते ही गिरी, बड़ा हादसा टला, एक हफ्ते पहले आई थी दरार, CCTV में कैद
हिमांचल प्रदेश : शनिवार दोपहर को राजधानी शिमला में दोपहर 1 बजे मुख्य मार्ग पर स्थित एक 5 मंजिला बिल्डिंग अचानक भर-भराकर गिर गई। जिसने भी बिल्डिंग को गिरते हुए देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए। पूरे क्षेत्र में आग की तरह यह खबर फेल गई। बड़ी संख्या में लोग हादसे के बाद बिल्डिंग के मलबे को देखने पहुंचे।
गनीमत रही कि इस हादसे के वक्त उक्त बिल्डिंग में कोई मौजूद नहीं था। और नही सड़क पर कोई वाहन गुजर रहा था। नही तो बड़ा हादसा या जनहानि हो सकती थी। बताया जा रहा है कि इस बिल्डिंग में लॉ यूनिवर्सिटी के कुछ स्टूडेंट्स रहते थे। लेकिन एक हफ्ते पहले बिल्डिंग के कुछ हिस्सों में दरार आने की वजह से बिल्डिंग खाली करा ली गई थी। भवन गिरने के दौरान हाई-वे पर आवाजाही को रोका गया था । बताया जा रहा है कि इस भवन के पास वाले प्लॉट में काम चल रहा था। राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहाड़ी की ओर बने इस भवन के गिरने से करोड़ों की लागत से बने धामी कॉलेज के भवन को भी खतरा पैदा हो गया है। भवन के गिरने से धामी कॉलेज तक दरार आई है। बिल्डिंग के गिरने का वीडियो भी सामने आया है।