हनीट्रैप का मामला : युवती ने इंस्टाग्राम पर गुड़ व्यापारी से दोस्ती कर ठगे 10 लाख, मुन्नी माधुरी गिरफ्तार, रईसजादों को फंसाने की पहले गिरोह में मिलती है। ट्रेनिंग
महिला द्वारा सोशल मिडिया पर एक गुड़ व्यापारी से दोस्ती कर 10 लाख रूपये ऐठ लिए इसकी शिकायत पीड़ित की पत्नि द्वारा पुलिस से की गई। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार किया।
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 बरेली। जिले में सोशल मीडिया एप के माध्यम से लोगो को पहले मैसेज कर दोस्ती की जाती है फिर उन्हे किसी खास जगह मिलने का कहकर बुलाकर उनसे मार पीट और फोटो विडीयो बनाकार रूपये लूटे जाते है। इसप्रकार की अनेक घटनाए सामने आ रही है। प्रदेश मे इंस्टाग्राम पर हनीट्रैप में फंसाकर लाखों रुपये लूटने वाला गिरोह का मामला सामने आया है।पुलिस ने शनिवार को गैंग की एक महिला सदस्य मुन्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
गिरोह के कई लोग हो गए पहले गिरफ्तार
इससे पहले पुलिस इस गिरोह की मुख्य सरगना माधुरी समेत कई सदस्यों को गिरफ्तार कर चुकी है। मिली जानकारी के अनुसार गिरोह की एक सदस्य रजिया अली ने इंस्टाग्राम पर एक गुड़ व्यापारी से दोस्ती कर उसे अपने जाल में फंसा लिया. इसके बाद फिर उसे बदनाम करने की धमकी देकर 10 लाख रुपये ऐंठ लिए।
व्यापारी की पत्नि ने दिखाई हिम्मत
अपनी मेहनत की कमाई गंवाने के बाद पीड़ित व्यापारी ने अपनी पत्नी को इस ठगी के बारे में बताया तो उसने हिम्मत दिखाते हुए पुलिस में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच कर रजिया अली को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पहले गिरफ्तार कर कई आरोपी
इस मामले में पुलिस ने पहले ही गैंग की मुख्य सरगना माधुरी पाल, उसकी साथी शीतल उर्फ रीना, मधु भारती और सत्यवीर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था ।जांच के दौरान पता चला कि किला छावनी निवासी मुन्नी भी इस गिरोह का सक्रिय सदस्य थी. वह लगातार पुलिस की नजरों से बचकर भाग रही थी, लेकिन पुलिस ने सर्विलांस और मुखबिर की मदद से उसे आखिरकार गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में मुन्नी ने खुलासा किया कि गैंग की मुखिया माधुरी है। वहीं इस गिरोह को चलाती थी और पुरुषों को जाल में फंसाने के तरीके सिखाती थी। रीना उर्फ शीतल और सत्यवीर के बहकावे में आकर मुन्नी भी इस गिरोह में शामिल हो गई थी. वह पहले पीलीभीत के एक युवक को अपने जाल में फंसाकर ठग चुकी थी, जिसके चलते उसे सत्यवीर के साथ जेल जाना पड़ा था। जेल से छूटने के बाद मुन्नी ने फिर से हनीट्रैप का काम शुरू कर दिया। अब कोर्ट के आदेश के बाद मुन्नी को जेल भेज दिया गया है।पुलिस ने इस गिरोह के पकड़े जाने के बाद लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से दोस्ती करने से बचने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने को कहा गया है।