इंदौर मे लड़कियो की गुण्डागर्दी युवक का पीछा कर चाकू से हमला किया गया, लड़किया पूर्व मे बमकांड में भी शामिल थी
मकड़ाई एक्सप्रेस 24इंदौर। युवक को घेरकर 4 लड़कियाँ और 2 युवकौ ने घेरकर जानलेवा हमला किया फरियादी युवक जॉब कंसल्टेंसी से जुड़ा है। आरोपी युवतियों ने कार में तोड़फोड़ की और युवकों ने चाकू मार दिए। पुलिस ने पांच युवतियों और तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। दो युवतियां पूर्व में आपराधिक गतिविधियों में शामिल रही है। इन पर बमकांड का भी आरोप लग चुका है।
*आरोपियो ने युवक का किया पीछा*
भंवरकुआं टीआइ राजकुमार यादव के मुताबिक घटना एकता नगर में पानी की टंकी के पास की है। वीर सावरकर नगर में गायत्री अपार्टमेंट में रहने वाला मयंक बजाज गुरुवार रात कार में पेट्रोल भरवा कर घर जा रहा था। सोलारिस होटल के समीप पीछे से बाइक पर आए युवक-युवती ने कार को टक्कर मार दी।
*बाइक अड़ा कर कार रोक किया हमला*
मयंक ने उनका पीछा किया तो पानी की टंकी के समीप आरोपितों ने बाइक अड़ा कर कार रोक दी। मयंक कुछ समझता इसके पूर्व चार युवतियां और दो युवक आ गए। आरोपितों ने मयंक पर हमला कर दिया। उसको चाकू मारे और युवतियों ने कार फोड़ दी। मयंक के मुताबिक कार,मोबाइल और पर्स छीनने की कोशिश भी कर रहे थे।
पुलिस ने 8 आरोपियो को किया गिरफ्तार
शुक्रवार को पुलिस ने कार्यवाही करते हुये मामले में साहिल, पलक मौर्या, प्रिया,खुशी, साक्षी सहित आठ आरोपितों को पकड़ लिया। तीन आरोपित नाबालिग है। टीआई के मुताबिक आरोपितों में मुकेरीपुरा मस्जिद पर बम फैंकने में शामिल रही युवती और युवक भी शामिल है।