हंडिया: हंडिया में अदा हुई ईद की नमाज के लिए सजदे में झुके सैकड़ों सिर, देश में अमन चैन की दुआओं के लिए उठे हाथ
हंडिया में शांति और सदभाव के साथ हर्षाेल्लास से मनाई गई ईद
हंडिया।धार्मिक नगरी में मुस्लिम भाईयों द्वारा ईद शांति सदभाव से हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
आज ईदगाह में सुबह सवा नौ बजे नमाज अता कराई और वतन की खुशहाली अमन चैन व भाईचारे की दुआएं मांगीं।इसके बाद सभी ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।ईद की नमाज के बाद कब्रिस्तान पहुंचकर अगरबत्ती,खुशबू लगाकर फातेहा पढ़कर मरहूमों के लिए दुआएं कीं।ईद पर्व को लेकर
सुबह से ही बच्चे एवं नौजवान नए कपड़े पहनकर ईदगाह की ओर जाते हुए नजर आए।पूरे दिन एक दूसरे के घरों में पहुंचकर ईद की मुबारकबाद देने का सिलसिला जारी रहा।इस दौरान पूरे दिन लज़ीज़ सेवईयों का स्वाद भी लोगों ने खूब चखा।
इस दौरान किसान दूध डेयरी के संचालक मनीष स्वामी और रामनिवास जाट ने नमाजियों को मिठाई खिलाकर ईद की बधाई दी,,,,,
ईदगाह पर पुलिस बल तैनात रहा वहीं तहसीलदार वीरेंद्र उईके,नायव तहसीलदार आशीष मिश्रा,थाना प्रभारी आरपी कवरेती सहित पटवारी गण और कोटवारों ने अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी अंजाम दिया।
सदर रफीक खान ने नगरवासियों को ईद की बधाई देते हुए प्रशासनिक सहयोग के प्रति भी आभार जताया।ईदगाह के सामने वरिष्ठ पत्रकार प्रभु दयाल धनगर ने मुस्लिम भाईयों से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।ईद के चलते ग्राम पंचायत की ओर से समुचित सफाई व्यवस्था की गई थी।