ब्रेकिंग
नहर विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण : 2200 क्यूसेक पानी के बजाय मात्र 1750 क्यूसेक पानी उपल... हरदा: तीन दिवसीय कार्यशाला का हुआ समापन, बच्चों ने कल्पनाओं को रंग देकर सुंदर चित्र उकेरे Aaj ka rashifal: आज दिनांक 10 अप्रैल 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे कार्यकर्ताओं की मेहनत व परिश्रम से भाजपा आज दुनिया का सबसे बड़ा दल बना:  भाजपा राष्ट्र प्रथम व अंत्यो... रेवापुर बमनगांव माइनर में कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग डी.के. सिंह किसानो के साथ कर रहे भेदभाव, ... मोबाइल पर अश्लील मैसज भेज संबंध बनाने का दबाब बना रहे- छात्रा ने थाने में 63 वर्षीय प्रोफेसर अब्दुल ... मगरधा:मालगुजार परिवार के पूर्वजों ने अनपढ़ भोले भाले आदिवासियों को वर्षों पहले बसाया,अब चौथी पीढ़ी क... पत्नि ने पति के सर पर पत्थर पटक कर की हत्या : अंग्रेजी फिल्म देख अप्राकृतिक हरकत करता था बचाव मे हो ... गूंगे-बहरे चोर ने उड़ाया 25 लाख के गहनों से भरा बैग!   जीआरपी ने चोर को पाक सीमा से 5 किमी पहले बाड... कुकरावद/सुल्तानपुर: DM का काफिला गुजरता हुआ निकला, बिकती रही अवैध शराब! कुकरावद सुल्तानपुर फाटे पर ब...

मैं अच्छा बेटा नहीं बना पाया,मुझे माफ कर देना- छात्र ने लगाई फांसी

आज कल युवाओ मे पढ़ाई को लेकर दबाब होता है, परिवार का रुपया उन पर लगा होता है इसके बाद जब उनके परिणाम सही नही आते तो वे सुसाईड कर लेते है। परिवार को एक असहनीय दर्द दे जाते है

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 ग्वालियर।शहर में किराये से मकान लेकर पढ़ाई करने वाले छात्र ने फांसी लगा ली। मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी।

मिली जानकारी के अनुसार शहर के सिंधिया नगर में भानू तेजा नामक 22 वर्षीय छात्र आंध्रप्रदेश के निजामाबाद का है जो निजी विश्वविद्यालय मे बीएससी एग्रीकल्चर में फाइनल की पढ़ाई कर रहा था। अपने कमरे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मकान मालिक की सूचना पर पहुची पुलिस को मृतक के कमरे सुसाइड नोट मिला जिसमें लिखा है कि मैं अच्छा बेटा नहीं बन पाया। मुझे माफ कर देना।

मकान मालिक ने दी पुलिस को सूचना

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजन को सूचित कर दिया है। गुरुवार रात छात्र अपने दोस्तों के साथ खाना खाने के बाद कमरे में सोने चला गया था। शुक्रवार को वह काफी देर तक बाहर नहीं आया, तो दोस्तों ने मकान मालिक राजकुमार गुप्ता को इसकी सूचना दी। मकान मालिक ने कमरे की खिड़की से झांककर देखा, तो वह फांसी के फंदे पर लटका हुआ था।श्री गुप्ता ने पुलिस को सूचना दी।

 

- Install Android App -

सुसाईड नोट मे मांगी माफी

छात्र ने सुसाइड करने से पहले नोट लिखा था, जिसमें उसने अपनी मां, बहन, पिता और नाना से माफी मांगी है। उसने किसी भी सुसाइड किन कारणों से कर रहा है, यह नहीं लिखा है। नोट में उसने यह भी लिखा कि वह आने वाले जन्म में इसी परिवार में जन्म लेना चाहेगा।

 

इनका कहना है :-

पुलिस को छात्र की मौत की सूचना मिली तुरंत ही मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। परिवारजनों को सूचना दे दी गई है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई हो सकेगी।-

प्रदीप पार्या थाना प्रभारी विश्व विद्यालय क्षेत्र ग्वालियर