ब्रेकिंग
 बिग ब्रेकिंग न्यूज़:देवेन्द्र फडणवीस होंगे महाराष्ट्र के नए सीएम!  महाराष्ट्र  के नए सीएम तीसरी बार... भगवान श्री कृष्ण की जाति को लेकर नंदगांव मे मचा बवाल! नंदगांव का इतिहास शीर्षक से कई जगह लिखी टिप्पण... सुखवीर सिंह बादल पर चली गोली! स्वर्ण मन्दिर के पास की घटना राजधानी दिल्ली मे एक ही परिवार के 3 सदस्यों की का बेरहमी से हत्या ! मेरिज एनिवर्सरी के दिन दंपत्ति क... बेडरूम में मिली महिला भाजपा नेत्री की लाश, पुलिस जांच में जुटी। सिवनी मालवा: चतरखेड़ा सड़क पर खतरनाक सफर लोग गिरकर हो रहे घायल ! 15 दिन बीते ठेकेदार पुलिया बनाना भू... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 4 दिसंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। छीपाबड़: जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट , दोनो पक्षों में चले धारदार हथियार चाकू तलवारे ,खूनी स... हरदा कलेक्टर ने दिए निर्देश: पशुपालन एवं मछली पालन विभाग के अधिकारी सभी पात्रता धारक मछुआरों और पशुप... HDFC Pashupalan Loan: गाय-भैंस पर मिल रहा है 10 लाख तक का लोन

हरदा : धार्मिक नगरी हंडिया में नही रुक रहा अवैध रेत उत्खनन! खनिज, राजस्व ,पुलिस की नाक के नीचे चल रहा अवैध उत्खनन का खेल।

हरदा । हंडिया और आसपास क्षेत्र के रेत चोर ट्रेक्टर ट्रालियों से रेत की चोरी कर रहे हैं।मामला गौला और मालपोन के पास के घाटों का है। जहां ये रेत घाट बंद पड़े हैं।लेकिन बंद होने के बाद भी यहां से चौबीसों घंटे रेत का अवैध उत्खनन हो रहा है।

इन घाटों से न केवल रात्रि के दौरान हीं नहीं बल्कि दिन के उजाले में भी प्रतिदिन अवैध उत्खनन कर धड़ल्ले से रेत की चोरी की जा रही है लेकिन जिम्मेदारों की इस रेत घाट पर कभी नजर ही नही पड़ती।

खनिज विभाग दिखावे की कार्यवाही करते हुए प्रतिदिन एक दो ट्रेक्टर पर कार्यवाही कर इतिश्री कर लेते है। लेकिन ट्रैक्टरों की संख्या प्रतिदिन की सैकड़ों में हैं। जो धड़ल्ले से दौड़ रहे है।

- Install Android App -

सोमवार को मकड़ाई एक्सप्रेस की टीम ने मौके पर जाकर जब हकीकत जानने की कोशिस की तो कई चौकाने वाले नजारे सामने आए।

मौके पर पहुंचने के साथ ही देखा कि उक्त दोनों घाटों पर मां नर्मदा के बीचों-बीच से कुछ लोग मोटरबोट में रेत भरकर किनारे पर ला रहे हैं। और फिर ट्रैक्टर ट्राली वाले रेत चोर मोबाइल की घंटी बजते ही उस घाट पर से रेत को लेकर बेचने के लिए निकल पड़ते हैं।लेकिन रेत की चोरी में लगे किसी भी ट्रैक्टर चालक के पास रायल्टी पर्ची नही रहती है।

जिम्मेदारो की अनदेखी के चलते बेखौफ होकर इस अवैध कारोबार को अंजाम देने में लगे हुए है।ऐसा नही है कि रेत की चोरी करने वालो को रोका न गया हो।समय समय पर राजस्व पुलिस और खनिज विभाग की टीम कार्रवाई करती है। लेकिन कार्यवाही सिर्फ औपचारिकता रहती है।

कुल मिलाकर ट्रैक्टर मालिक बेखौफ होकर रेत की चोरी करने में लगे हुए है।उनको प्रशासन का जरा सा भी भय नहीं है।