नर्मदापुरम में वन विभाग की बड़ी कार्यवाही, भेरूंदा के सागौन माफिया में हड़कंप सूचना मिलते ही वन माफिया ने आग के हवाले की लाखो रुपए कि बैस किमती अवैध सागौन, पढ़े पूरी खबर विस्तार से
एक जिले में धड़ल्ले से अवैध कटाई, तो दूसरे में बड़ी कार्रवाई,सागौन तस्करी पर वन विभाग की दोहरी तस्वीर
नर्मदापुरम/सीहोर
मध्यप्रदेश में सागौन की अवैध कटाई और तस्करी को लेकर वन विभाग की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। जहां एक ओर नर्मदापुरम जिले में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 तस्करों को गिरफ्तार कर पिकअप वाहन समेत कीमती सागौन जब्त किया, वहीं दूसरी ओर सीहोर जिले में वन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे सरेआम सागौन के लठ्ठे, चिरान,सिल्लियों को आग के हवाले कर रहे हैं, और विभागीय अफसर मौन हैं।
नर्मदापुरम वरिष्ठ अधिकारियो की अगुवाई में कड़ी कार्रवाई
नर्मदापुरम वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में बनापुरा वन परिक्षेत्र के बोरकुंडा बीट से अवैध कटाई कर लाई गई सागौन की 14 लठ्ठो को जब्त किया गया। माफिया पिकअप वाहन से इन्हें ले जा रहे थे, लेकिन नंदरवाड़ा नाके के पास वाहन पंचर हो गया, जिससे लकड़ी मौके पर ही रह गई और आरोपी फरार हो गए।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी नर्मदापुरम और सीहोर जिलों के निवासी बताए जा रहे हैं। जब्त वाहन को राजसात करने की कार्रवाई प्रस्तावित है।
आखिर कौन है जिसने गोडाउन करवाए खाली, सागौन को खेतो में फेंककर लगाई आग वन विभाग के स्थानीय अधिकारियों की दिख रही साठगांठ
नर्मदापुरम की कार्रवाई के बाद सीहोर जिले के भैरूदां क्षेत्र में वन माफियाओं में खलबली मच गई। सूत्रों के मुताबिक, डर के मारे एक माफिया ने सागौन से भरी पिकअप को खेत में ले जाकर कीमती लट्ठों, चिरान और सिल्लियों को आग के हवाले कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लेकिन सीहोर वन विभाग अब तक चुप्पी साधे हुए है।
सूत्रों का दावा है कि सीहोर जिले में वन माफिया और विभागीय अधिकारियों के बीच गहरी सांठगांठ है। रात के अंधेरे में लाड़कुई रेंज से सागौन की लकड़ी गाड़ियों में भरकर भैरूदां भेजी जाती है। पूर्व मे एक सूत्र ने वन विभाग के एक अधिकारी को जब इसकी जानकारी दी गई तो उन्होंने कार्रवाई करने की बजाय माफिया को सतर्क कर दिया। नतीजतन, सागौन से भरा गोडाउन खाली कर दिया गया।
बड़े खुलासे की संभावना
मामले की गंभीरता को देखते हुए यदि भैरूदां के वन माफिया और सीहोर जिले के कुछ अधिकारियों की कॉल डिटेल खंगाली जाए (CDR)कि जांच हो तो बड़ी सांठगांठ सामने आ सकती है। इससे कई भ्रष्ट अधिकारियों के चेहरे से ईमानदारी का नकाब उतर सकता है और वन विभाग की साख बच सकती है।
इनका कहना है।
वन विभाग की टीम ने सागौन के लठ्ठे के साथ पिक अप वाहन जब्त की है।15 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायलय मे पैश किया आरोपियों के तार किस से जुड़े हैं। आरोपी नर्मदापुरम एवं सीहोर जिले के है। हमारी टीम अभी प्रयास में लगी आरोपियों के साथ कौन लोग और शामिल है।इसीलिए अभी आरोपियों के नाम नहीं बताए गए। आरोपियों ने पहले भी वारदाते की है।
मयंक गुर्जर DFO नर्मदापुरम*
नहीं हुआ संपर्क,,
वायरल वीडियो फोटो को लेकर जब सीहोर के डीएफओ से उनके मोबाइल पर संपर्क करना चाहा। लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की।
डीएफओ वन विभाग सीहोर
मकड़ाई समाचार इस पूरे मामले में आपको आगे भी परत दर परत दिखाएगा। भेरूंदा क्षेत्र के माफियाओं के तार वन विभाग के किस किस अधिकारी से जुड़े है, भैरूदां के वन माफिया कि जन्मकुडंली मकड़ाई एक्सप्रेस के पास मय प्रमाण के साथ है लगातार बने रहे मकड़ाई एक्सप्रेस के साथ…….