ब्रेकिंग
बानापुरा : निलय ड्रीम कॉलोनी के चार मकानों में लाखों की चोरी,  मचा हड़कंप पुलिस जांच में जुटी  कार में नग्न होकर घूम रही लड़कियों ने पोर्न वीडियो के लिए बुजुर्ग को बनाया शिकार वीडियो देख लोगो में... मकड़ाई एक्सप्रेस खबर का असर : हंडिया: रेत का अवैध खनन कर परिवहन करते एक ट्रैक्टर ट्राली ज़ब्त:  चाल... सिहोर जिले में वन माफिया बेखौफ अधिकारियों की मिलीभगत से चल रही अवैध सागौन कटाई और परिवहन. पिकअप वाहन... लव जिहाद की महिला सब इंस्पेक्टर भी ही शिकार, इश्तिहाक ने खुद को अमन बताकर महिला एस आई से दोस्ती की पत्रकारों की अधिमान्यता पर सीधी कार्रवाई अब नहीं होगी संभव:  एफआईआर के आधार पर अधिमान्यता रद्द करने... हरदा: आदर्श यदुवंशी समाज के 47 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ, कार्यकम में बची हुई एक ट्राली पूरी खेत में... आम तोड़ने पर प्रबंधक ने छात्र को डंडे से पीटा, वैदिक विद्यापीठ ने प्रबंधक व्यास को निलंबित किया: SP ... हरदा: श्री भुआणा प्रांतीय गुर्जर गौरव सम्मान समारोह आज 4 मई को, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में... हास्य रस के कवि शिरीष अग्रवाल को PHD की उपाधि 

हरदा: जनकल्याणकारी योजनाओं में शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत करें: कलेक्टर श्री सिंह ने बैंकर्स की बैठक में दिए निर्देश

हरदा / कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने जिला पंचायत के सभाकक्ष में गुरुवार शाम को आयोजित जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक में उपस्थित सभी बैंकों के नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं में शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत किए जाएं और इस माह के अंत तक शत प्रतिशत प्रकरणों में हितग्राही को राशि वितरित कर दी जाए। बैठक में रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के प्रतिनिधि श्री सरवन एस. तथा लीड बैंक प्रबंधक श्री मनोज पवार के अलावा अन्य विभागों के जिला अधिकारी भी मौजूद थे।

- Install Android App -

कलेक्टर श्री सिंह ने उपसंचालक पशु चिकित्सा और सहायक संचालक मत्स्य उद्योग विभाग को निर्देश दिए कि शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य अनुसार पशुपालन क्रेडिट कार्ड और फिशरमैन क्रेडिट कार्ड हितग्राहियों को वितरित करवाएं। बैठक में बताया गया कि भगवान बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना के तहत कुल 15 प्रकरण स्वीकृत हो चुके हैं, इनमें से 10 प्रकरणों में 16.70 लाख रुपए की मदद वितरित की जा चुकी है। इसी तरह टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना में कुल 60 प्रकरण स्वीकृत हो चुके हैं जिसमें से 55 प्रकरणों में 16.61 लाख रुपए की आर्थिक सहायता हितग्राहियों को वितरित की जा चुकी है।

इसके अलावा मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में अभी तक कुल 78 प्रकरण स्वीकृत हुए हैं जिसमें से 73 प्रकरणों में 5.17 करोड़ रुपए की सहायता हितग्राहियों को दी जा चुकी है। जबकि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में 44 प्रकरण स्वीकृत हो चुके हैं जिसमें से सभी मामलों में 35.49 लाख रुपए की मदद हितग्राहियों को दी जा चुकी है। उपसंचालक पशु चिकित्सा ने बताया कि अभी तक 1519 पशुपालकों के किसान क्रेडिट कार्ड बनाए जा चुके हैं तथा आचार्य विद्यासागर डेयरी योजना में 18 पशुपालकों के प्रकरण स्वीकृत किए जा चुके हैं।