ब्रेकिंग
हरदा: आदर्श यदुवंशी समाज के 47 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ, कार्यकम में बची हुई एक ट्राली पूरी खेत में... आम तोड़ने पर प्रबंधक ने छात्र को डंडे से पीटा, वैदिक विद्यापीठ ने प्रबंधक व्यास को निलंबित किया: SP ... हरदा: श्री भुआणा प्रांतीय गुर्जर गौरव सम्मान समारोह आज 4 मई को, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में... हास्य रस के कवि शिरीष अग्रवाल को PHD की उपाधि  Aaj ka rashifal: आज दिनांक 4 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे विधायक अर्चना चिटनिस ने पंचायत भवन लगाया झाडू पोंछा:  पंचायत भवन में गन्दगी को देख हुई नाराज एक ऐसी जगह जहाँ चाय, कॉफी, और जेंडर न्याय साथ चलते हैं - राकेश यादव की कलम से  भारत में पाकिस्तान से माल के आयात निर्यात पर लगी रोक :अधिसूचना जारी स्कूल प्राचार्य और लाईब्रेरियन का विवाद आया सड़क पर,  थप्पड़ बाल पकड़कर झूमाझटकी के साथ मारपीट हुई MP BIG News: बेहतर पुलिसिंग एवं कार्यप्रणाली में प्रदेशभर में तीसरे स्थान पर रही हरदा जिला पुलिस ।

एमपी के इस जिले में चोरो की शादी में बराती बनी पुलिस !  फेरे होते ही पकड़ा! बिन दुल्हे के दुल्हनें पहुंचीं अपनी ससुराल

हैरत अंगेज खबर मप्र राजगढ़ के बोडा थाने के कडिया गांव से है । ग्राम के युवा, महिलाओं व बच्चों द्वारा देश कई स्थानों पर चोरी को अंजाम दिया जाता है।इनके खिलाफ अलग-अलग थानों में कई प्रकरण दर्ज है।शादियो का सीजन शुरू होते ही पुलिस ने गांव चोरो के घुसते ही उन्हे पकडना शुरू कर दिया है। 

 

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 राजगढ। जिले के थाना क्षेत्र कड़िया के सांसी गांव में शादियों के दौरान जिला पुलिस का पहरा लगा हुआ है जैसे ही कोई नामजद आरोपी , अपराध दर्ज आरोपी नज़र आता उसे गिरफ्तार कर रही है।

पुलिस ने 4 आरोपियो को पकड़ा

पुलिस की योजना सफल रही और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो दूल्हे भी शामिल हैं, जिन्हें पुलिस ने सात फेरों के बाद धर लिया। इसके बाद बिन दुल्हों के दुल्हनें व बारात घर पहुंची।पुलिस को ऐसा इसलिये करना पड़ा कड़िया सांसी गांव के आरोपियों द्वारा लाखों की चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जाता है, लेकिन इसके बावजूद अधिकांश आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर रहते हैं।इसलिये पुलिस ने शादियों का सीजन चुना है आरोपी विवाह समारोह में शामिल होने गांव आएंगे ।पुलिस अधिकारियो ने 75-75 पुलिसकर्मियो की 2 शिफ्ट मे 150 पुलिसकर्मियों को पहरा लगा रखा है।

 

- Install Android App -

पुलिस ने बताया दूल्हे चोरों की कहानी

एसडीओपी उपेंद्र भाटी ने बताया कि दूल्हा-दुल्हन पक्ष इसी गांव के हैं, इसलिए बाहर से बारात नहीं आई थी। गांव में विवाह के दौरान 4 आरोपियों को पकड़ा है, जिसमें मोहनीश पिता गोपाल सांसी व रोहन पिता गोपाल सांसी का विवाह था।ऐसे में दोनों को पकड़ने के लिए पुलिस ने सात फेरों का इंतजार किया। इस दौरान पुलिस बाराती भी बनी। सात फेरों के बाद पुलिस ने तत्काल दोनों दूल्हों को विवाह स्थल से पकड़ लिया।दो अन्य आरोपियों रितिक पिता मोहन सांसी व रोहित पिता प्रताप सांसी को पकड़ा है। खास बात यह है कि दो दूल्हों को पुलिस द्वारा पकड़े जाने के बाद दुल्हनें व बाराती बिना दूल्हों के घर पहुंची।

पुलिस द्वारा आरोपियों को पकड़ने के लिए हर तरह का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस को पता है कि अब भी नहीं पकड़े गए तो फिर पुलिस के हाथ लगना मुश्किल है। ऐसे में जो नजर आ रहा, उससे उसका नाम-पता पूछ रहे हैं।

एक गांव मे एक सैकड़ा से अधिक अपराधी

आरोपियों द्वारा जो घटनाएं की जाती है उसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस गांव में 97 स्थाई गिरफ्तारी वारंट, 78 पेंडिंग पुलिस केस व 25 इनामी इश्तहारी के केस हैं। इसलिए पुलिस ने इस गांव में 150 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी दो शिफ्टों में लगाई है।