रंग पंचमी: आगामी त्यौहारों को देखते हुए पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च ,किया संवेदनशील क्षेत्रों का निरीक्षण।
हरदा। जिला कलेक्टर आदित्य सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के संयुक्त नेतृत्व में पुलिस प्रशासन द्वारा आज शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया। आगामी त्यौहारों के मद्देनज़र कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं आमजन में सुरक्षा की भावना सुदृढ़ करने के उद्देश्य से यह फ्लैग मार्च आयोजित किया गया।
इस दौरान पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने संवेदनशील क्षेत्रों का निरीक्षण किया एवं आम नागरिकों से संवाद कर उन्हें सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया।
फ्लैग मार्च कन्ट्रोल रूम हरदा से प्रारम्भ होकर हरदौल बाबा मंदिर- राठी पेट्रोल पंप- कुल हरदा- दुर्गामंदिर –नारायाण टॉकिज -चाण्डक चौक – घंटाघर – नर्मदेव धर्मशाला-जगदीश मेम्बर गली –खेड़ीपुरा मस्जिद-जैसानी चौक-अन्नापुरा- प्रताप टॉकिज- काली माता मंदिर-वायपास चौराहा- छिपानेर। चौक-दूध डेयरी-ग्वालनगर- औध्दोगिक क्षेत्र- जोशी कालोनी – मंडीगेट-रेल्वे स्टेशन-डबल फाटक-राठी पेट्रोल पंप से कन्ट्रोल रूम हरदा में समाप्त हुआ ।