ब्रेकिंग
आम तोड़ने पर प्रबंधक ने छात्र को डंडे से पीटा, वैदिक विद्यापीठ ने प्रबंधक व्यास को निलंबित किया: SP ... हरदा: श्री भुआणा प्रांतीय गुर्जर गौरव सम्मान समारोह आज 4 मई को, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में... हास्य रस के कवि शिरीष अग्रवाल को PHD की उपाधि  Aaj ka rashifal: आज दिनांक 4 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे विधायक अर्चना चिटनिस ने पंचायत भवन लगाया झाडू पोंछा:  पंचायत भवन में गन्दगी को देख हुई नाराज एक ऐसी जगह जहाँ चाय, कॉफी, और जेंडर न्याय साथ चलते हैं - राकेश यादव की कलम से  भारत में पाकिस्तान से माल के आयात निर्यात पर लगी रोक :अधिसूचना जारी स्कूल प्राचार्य और लाईब्रेरियन का विवाद आया सड़क पर,  थप्पड़ बाल पकड़कर झूमाझटकी के साथ मारपीट हुई MP BIG News: बेहतर पुलिसिंग एवं कार्यप्रणाली में प्रदेशभर में तीसरे स्थान पर रही हरदा जिला पुलिस । हरदा: बिजली कार्मिक 24x7फोन पर हैं उपलब्ध बिजली अवरूद्ध होने पर उपभोक्ता कॉल सेन्टर 1912, उपाय ऐप, व...

इंदौर : तेज रफ्तार डंफर ने आरक्षक को मारी टक्कर हुई दर्दनाक मौत

यातायात व्यवस्था बना रहे 23 वर्षीय आरक्षक को तेज रफ्तार से आ रहे डंपर ने पीछे से टक्कर मारते 25 फिट तक घसीटा मौके पर ही आरक्षक की मौत हो गई।

 

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 इंदौर। हीरानगर थाना क्षेत्र में यातायात जाम खुलवाने के लिए जा रहे आरक्षक को तेज रफ्तार डंपर ने पीछे से टक्कर मार 25 फीट तक घसीट ले गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पूरी घटना विस्तार से

घटना सोमवार दोपहर 12 बजे देवास नाके की है। जहां पर 23 वर्षीय आरक्षक अजय शर्मा ड्यूटी कर रहा था। इस दौरान वायरलेस सेट पर चंद्रगुप्त मौर्य चौराहे पर जाम खुलवाने के निर्देश अधिकारियों से मिले थे। वह मौके पर साथी चयन सिंह के साथ जा रहा था। दोनों अलग-अलग वाहन पर थे।स्कीम नंबर 136 में मोड़ आने पर अजय ने दोपहिया वाहन धीरे किया। इस दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया है। उसकी तलाश की जा रही है।

 

- Install Android App -

हादसे के बाद यातायात डीसीपी अरविंद तिवारी, डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा और एडीसीपी अमरेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे। घटना इतनी भयावह थी कि आरक्षक डंपर के पहिए के नीचे ही फंसा रह गया, जिसे काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका। उसका चेहरा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

मृतक के साथी चयन सिंह ने बताया कि घटना के समय हम दोनों साथ में चल रहे थे। मैं सड़क किनारे था। पीछे से डंपर ने टक्कर मार दी, जिससे अनियंत्रित होकर अजय का वाहन डंपर के सामने ही गिर गया। डंपर का पहिया उसके सिर पर चढ़ गया था। टक्कर मारने के बाद डंपर को रोकने के लिए आवाज भी लगाई, लेकिन चालक ने अपनी गति धीमी नहीं की।अजय रोजाना हेलमेट लगाता था, लेकिन हेलमेट में टूट-फूट होने से सोमवार सुबह ही सुधरवाने के लिए देकर आया था।

अजय की फरवरी में हुई थी सगाई

अजय मूल रूप से शिवपुरी का रहने वाला था। यहां किराए के कमरे में रहता था। दिसंबर 2022 में उसने ज्वाइन किया था। फरवरी माह में उसकी सगाई हुई थी ।