Indore News : व्यवसायी आदित्य शर्मा ने अवैध पिस्टल से गोली मारकर खुदकुशी

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 इंदौर। शहर के मारुति नगर में होटल व्यवसायी आदित्य शर्मा ने अवैध पिस्टल से गोली मारकर खुदकुशी कर ली। आदित्य ने सात पन्ने का सुसाइड नोट लिखा है। उसने दरवाजे, टीवी और वार्डरोब पर भी सुसाइड नोट चस्पा किए थे। एक पन्ने पर लिखा कि सबसे पहले राजू भैया (कांग्रेस पार्षद) को फोन लगाना। दोपहर ढाई बजे आदित्य ने वाट्सएप पर स्टेट्स लगाया था। आत्महत्या के पूर्व मोबाइल और वाईफाई का पासवर्ड भी लिखा था

- Install Android App -

टीआइ पप्पूलाल शर्मा के मुताबिक, 30 वर्षीय आदित्य शर्मा का शव कमरे में पलंग के पास पड़ा मिला है। रूम में पिस्टल भी मिली, जिससे आदित्य ने गोली मारी है। गोली कनपटी पर दाईं तरफ मारी गई है। आदित्य ने जो पर्चे चस्पा किए हैं, उन पर लिखा कि सारे गेट मैं स्वयं खोलकर सोया था। नीली थैली में कुछ उपहार है जो मैं गोआ से लेकर आया था। एक मंकू और एक सन्नी के घर का है। बाकी दोस्तों के नाम है।
सबसे पहले राजू भैया को फोन लगाओ या मंकू को लगाओ। अगर मेरी आत्मा की शांति चाहते हो तो मम्मी, विन्नू (भाई) तुम मेरे दोस्तों को मेरी मौत का जिम्मेदार मत समझना। मंकू, संजू तुम भी मेरे घरवालों के लिए ऐसा मत सोचना। सब लोग प्रेम से रहना। टीआइ के मुताबिक, आदित्य पार्षद के साथ ही रहता था। एमआर-10 स्थित पार्टनरशिप में आदित्य का होटल है।