मकड़ाई एक्सप्रेस 24 जबलपुर। प्रशासन और पुलिस विभाग को अपराध पर नकेल कसना चाहिए| जो अपराध के विरुद्ध आवाज उठाए उनको सुरक्षा देना चाहिए मगर ऐसा हो नही रहा हैं| मामला जबलपुर भेड़ाघाट के ग्राम कंतोरा ग्रामीण क्षेत्र का मामला है| जहां पर अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ ग्राम की महिलाएं नें एक जुट होकर 9 फरवरी को भेड़ाघाट थाने का घेराव कर जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया। शराब माफिया ने गांव की महिलाओं को धमकाना शुरु कर दिया है। ऐसा ही एक शराब माफिया से जुडे़ आरोपी ने युवती को खुली धमकी दी। पुलिस ने इसके बाद से आरोपियों के घर पर दबिश दी मगर अवैध शराब नही मिली।इसके बाद से शराब माफिया ने धमकाना शुरु कर दिया।
एक आरोपी ने ग्राम की युवती को महिलाओं के सामने धमकाया। बहन की शादी में शराब पीकर दोस्तो को लाने का कहा ताकि युवती की बहन की शादी टूट जाए।इसके बाद से युवती परेशान है। मामला पुलिस तक पहुंच गया मगर पुलिस शराब माफिया के विरुद्ध कार्यवाही करने से कतरा रही हैं। इधर गांव में भी दहशत बनी है, महिलाओ और युवतियों की सुरक्षा पर भी प्रश्न चिन्ह लगा हुआ है।
महिलाओं ने जब थाने का घेराव किया था, उसके बाद उन लोगों के घरों की तलाशी ली गई थी, जिन पर अवैध शराब बिक्री का आरोप लगाया गया था, लेकिन उनके घरों में कोई अपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली। इसलिए कार्रवाई नहीं की जा सकी। शिकायत में आरोपितों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण पूर्व में दर्ज किए गए हैं। और पूर्व में की गई प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी उन पर लागू है। -प्रसन्न कुमार शर्मा, थाना प्रभारी, भेड़ाघाट