मकड़ाई एक्सप्रेस 24 जबलपुर। जीसीएफ के ट्यूट लाइन के पास स्थित मैदान में खेल रहे दो छात्रों पर गुरुवार को आकाशीय बिजली गिर गई। घटना में एक छात्र की जहां मौके पर ही मौत हो गई| वहीं दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। शव को मेडिकल अस्पताल में रखवाया गया है। वहीं घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जीसीएफ ट्यूट लाइन निवासी राजेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि वे जीसीएफकर्मी हैं। उनका भाई ओमप्रकाश सिंह परिहार और उनका परिवार उनके साथ ही क्वार्टर में रहते हैं। ओमप्रकाश का बेटा संस्कार सिंह परिहार ;14वर्ष डीबी क्लब स्कूल में कक्षा नवमीं का छात्र था। संस्कार शाम दोस्त द्वारका नगर निवासी कौशिक झा व अन्य के साथ क्वार्टर के पीछे मैदान में खेल रहा था। तभी शाम को अचानक वर्षा हुई। संस्कार कौशिक व अन्य दो एक पेड के नीचे जाकर छिप गए। तभी पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी।
बिजली की चपेट में आने के कारण संस्कार जहां मौके पर ही गिर गया, वहीं कौशिक झुलस गया। संस्कार को साथियाें ने उठाने का प्रयास किया, लेकिन जब वह नहीं उठा, तो साथी उसके घर पहुंचे और स्वजन को जानकारी दी। स्वजन वहां पहुंचे। तत्काल दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां संस्कार को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं कौशिक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।