ब्रेकिंग
गुरु पूर्णिमा हमारे अज्ञान को दूर करने वाले शिक्षकों के सम्मान में मनाई जाती है।- ज्योतिष गुरू पंडित... घोर कलयुग : मां के साथ बेटे ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 5 लाख रुपए , मां की शिकायत पर थाने में बे... Live today: नर्मदा नदी उफान पर मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे। हंडिया और नेमावर घाट से लापरवाही अनदेखी : प्रशासन पर भारी ठेकेदार नर्मदा नदी में बाढ़ के बाद भी ठेकेदार चला रहा है नाव, हो स... नर्मदा नदी : एसडीएम परिहार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया ! पटवारी सचिव और कोटवार को सतत ... आज भारत बंद है: देश भर मे 9 जुलाई बुधवार को बैंकिंग, इंश्योरेंस, डाक सेवा, कोयला खनन और निर्माण क्षे... बोवनी खराब होने पर मिलती है फसल बीमा राशि Aaj ka rashifal: आज दिनांक 9 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे घोर कलयुग ! जमीन के टुकड़े के लिए भाई भाई का बना दुश्मन, रिटायर्ड आईएएस भाई पर जमीन हड़पने का लगा आर... सिवनी मालवा: बारिश ने खोली नगरपालिका की पोल, नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बहा ! सड़कों पर फैला पान...

जयश ने टिमरनी थाने का घेराव किया, बैतूल निवासी मजदूर की जिले के एक कृषक के खेत में काम करने के दौरान हुई मौत का मामला देखे वीडियो।

टिमरनी। सोमवार दोपहर को भीषण गर्मी में सैकड़ों की संख्या में आदिवासी समाज के लोग टिमरनी थाने पहुंचे। ओर थाने का घेराव किया।  जयश के बैनर तले आज बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग पहुंचे। मीडिया से चर्चा में समाज के वरिष्ठ धनसिंह भलावी फौजी ने बताया कि बैतूल निवासी आदिवासी मजदूर की संदिंध मौत हरदा जिले के उन्द्राकच्छ गांव में किसान के खेत में काम करने के दौरान हुई थी। मामले में पीड़ित पक्ष को इंसाफ दिलाने की मांग जय युवा आदिवासी संगठन ने की। संगठन ने पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच की रिपोर्ट 5 दिन में देने की मांग की। संगठन का आरोप है। की मजदूर की हत्या की गई है।

- Install Android App -

इस आंदोलन में पीड़ित परिवार के लोगों के साथ हरदा बैतूल नर्मदापुरम जयस के कार्यकर्ता शामिल जिसमें जिला अध्यक्ष राकेश ककोड़िया जिला संरक्षक धन सिंह भलावी प्रदेश प्रभारी राज कुमार परते कार्यकारी अध्यक्ष सत्यनारायण सुचार बैतूल जिले शिवम उईके राजू इवने नर्मदापुरम जिला से राजू भलावी ब्लाक अध्यक्ष सिवनी मालवा महिला मोर्चा जयस सुमित्र चौहान प्रगति बट्टी एवं सैकड़ों की तादाद में सामाजिक कार्यकर्ता शामिल रहे l

क्या लिखा है ज्ञापन में।

प्रति

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय

जिला हरदा

विषय:- जिला बैतूल ग्राम टाडर निवासी मृतक भोलाराम इयने की मृत्यु का राही पता लगा अपराधियों को गिरफ्तार सजा करने बाबत ।

 

महोदय जी,

उपरोक्त विषयानुसार लेख है बैतूल जिले के ग्राम टाडर निवासी आदिवासी मजदूर भोलाराम इवने की मौत के मामले में न्याय की मांग को लेकर हम आपके समक्ष प्रस्तुत हैं। दिनांक 25/4/2025 को भोलाराम इवने की मौत ग्राम उन्द्राकच्छ जित्ता हरदा के एक किसान के खेत में हुई थी, जहां पर वह मजदूरी ठेका पर पानी देने का कार्य करता था।

मृत्यु के कारण की जांच की मांग

परिवार का आरोप एवं प्रथम दृष्टया से लगता है कि भोलाराम ईवने की हत्या की गई है, जबकि पुलिस ने इसे करंट लगने से मौत बताया है। हमें लगता है कि पुलिस ने इस मामले में लापरवाही बरती है और अपराधियों को बचाने का प्रयास किया है। अगर किसान द्वारा गैरकानूनी तरीके से अपने खेत में झटका करंट फेंस लगाया गया था उस फेस को बिना अनुमति लगाना भी अपराध है जो कि पशु क्रूरता अधिनियम के तहत आता है साथ ही गैर इरादतन हत्या की श्रेणी में आता ही लेकिन थाना प्रभारी द्वारा सही विवेचना नहीं किया गया। अत जयस एवं सर्व आदिवासी समाज संगठन अपनी निम्न मांग कर न्याय दिलाने की अपेक्षा रखता है:-

हम मांग करते हैं किः-

1. इस मामले की जांच तुरंत की जाए और अपराधी किसान को गिरफ्तार किया जाए।

 

2. झटके वाली मशीन से मौत की जांच की जाए और इसके लिए जिम्मेदार व्यक्ति किसान

 

के खिलाफ हत्या की धारा जोड़ कर कार्रवाई की जाए।

 

3. अगर किसान पुष्पेंद्र पटेल ने खेत में हिंसक जानवरों को मारने के लिए करंट लगाया था,

 

तो उनके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम व हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए क्योंकि सोच समझ कर झटका करंट फेंस लगाया गया था उन्हें जेल भेजा जाए। पुलिस कार्यवाही पर संदेह,पुलिस थाने का रैली निकाल किया घेराव किया