ब्रेकिंग
इंदौर: पत्नी और सालियो की प्रताडना से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या! सुसाईड नोट मे लगाए ससुराल पर कई ... नेता प्रतिपक्ष अमरलाल रोचलानी ने हरदा नगर पालिका में भ्रष्टाचार और प्रशासनिक लापरवाही पर उठाए गंभीर ... टिमरनी: युवा समाजसेवी पार्षद पुनीत जायसवाल के सानिध्य में 55 धर्मांवलम्बियों का जत्था महाकुंभ के लिए... प्रयागराज महाकुंभ : कुंभ स्नान से पापों का नाश होता है। और पुण्य की प्राप्ति होती है। हरदा जिले के ल... रहटगांव: राजस्व विभाग मेहरबान हल्का पटवारी दीपेश गौर पर, नहीं की कार्यवाही, गलत रिपोर्ट पेश कर किसान... स्वदेशी मेले में मशहूर जादूगर देव श्री ने किया जनता का मनोरंजन, दिखाया हैरतअंगेज नजरबंद काला जादू, ज... Harda news: दर्दनाक सड़क हादसा तेज रफ्तार कार मकान में घुसी एक साल के पोते को खिला रहे दादा की मौत, ... दुष्कर्म और हत्या के मामले मे 5 लोगो को फांसी की सजा एक को उम्र कैद! पिता के सामने पहले किशोरी से दु... मप्र मे बदला मौसम : दिन मे धूप चुभ रही तो रात मे अभी भी ठंड है बरकरार हरदा: बाल संरक्षण इकाई के प्रयासों से बंगाल राज्य स्थित अपने घर वापस पहुँचा 13 वर्षीय बालक

jhansi news : रेलवे कोर्ट में पुलिस को चकमा देकर तीन कैदी फरार, 12 लापरवाह पुलिसकमिर्यो पर हो सकती कार्यवाही

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 झांसी। रेलवे स्टेशन और ट्रेन में अपराधिक गतिविधियो में लिप्त 3 बदमाशो को पुलिस ने पकड़कर कोर्ट में पेश किया जहां पेशी के बाद कोर्ट परिसर से पुलिसवाहन में बैठने के दौरान पुलिस को चकमा देकर तीनों फरार हो गए।

लूट के मामले मेे पेशी पर लाई थी पुलिस

- Install Android App -

झांसी रेलवे स्टेशन और ट्रेन में अपराध करने के मामले में झांसी जिला कारागार में बंद तीन कैदी मंगलवार को रेलवे स्टेशन से फरार हो गए। उन्हें पुलिस द्वारा रेलवे कोर्ट में पेशी पर लाया गया था।पुलिस ने बताया कि इस साल की शुरुआत में वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन और यहां से गुजरने वाली ट्रेन में लूट और मोबाइल चोरी के मामले में शैलेन्द्र पुत्र मनीराम को झांसी जीआरपी ने 13 जून को स्टेशन परिक्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इसके साथ ही ज्ञया प्रसाद अहिरवार उर्फ गुड्डा को लूट सहित अन्य आपराधिक मामलों में जीआरपी ने 23 अप्रैल को हिरासत में लेते हुए झांसी जिला कारागार भेज दिया था। इसके अलावा विजेन्दर उर्फ हजरत को भी जीआरपी ने लूट व चोरी के मामले में जेल भेजा था। पुलिस तीनों कैदियों को वाहन में बैठा कर बेपरवाह हुई तो तीनों ने मौके का लाभ उठाया और स्टेशन की ओर दौड़ लगा दी। जब तक उनकी सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी उन्हें पकड़ पाते तीनों यात्रियों की भीड़ में ओझल हो गए।

लापरवाह पुलिसकमिर्यो पर हो सकती कार्यवाही

आरोपियो के फरार होने की जानकारी जैसे ही पुलिस के आला अधिकारियों को हुई तो एसएसपी सहित वह भी मौके पर पहुंचे। फरार कैदियों की धर पकड़ के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। पुलिस टीमें कैदियों की तलाश कर रही हैं। एसएसपी ने लापरवाही बरतने वाले 12 पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है। फरार कैदियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी गई। साथ ही स्टेशन के अंदर बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस कप्तान के निर्देश पर सभी स्टेशन और आसपास के जिलों में कैदियों को लेकर जीआरपीए आरपीएफ व पुलिस को अलर्ट भेजा गया है।