ब्रेकिंग
कब से शुरू होगा पितृपक्ष जानिए तिथियां और श्राद्ध करने का समय !  Aaj ka rashifal: आज दिनांक 13 सितंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे खातेगांव: हाईवे की हालत खराब होने से गड्डो से बचने के लिए नगरीय प्रशासन मंत्री ने राह बदली खातेगांव-भेरूदा मार्ग पर नदी में गिरी बेकाबू बोलेरो, चालक ने जैसे तैसे जान बचाई खातेगाव मंडी में सोयाबीन उपज का श्री गणेश, व्यापारी द्वारा बोली लगाकर 5100 का भाव किसान को दिया गया प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी एवं राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह का नगर आगमन पर कांग्रेस... सीपीएम महासच‍िव सीताराम येचुरी का 72 वर्ष की उम्र में निधन,  परिजन ने शव को एम्‍स में दान क‍िया हजारों की संख्या में 13 सितंबर को किसान पहुँचेंगे हरदा मुख्यालय। जिला प्रशासन ने किये पुख्ता इंतज़ाम  सिवनी मालवा: एक ही परिवार के 3 लोगों ने की आत्महत्या :10 साल की बेटी बची ! चार दिन पहले मृतक के बड़... मां के पास सो रही नाबालिग को उठाकर सुनसान में ले जाकर पड़ोसियो ने किया दुष्कर्म! 

jhansi news : रेलवे कोर्ट में पुलिस को चकमा देकर तीन कैदी फरार, 12 लापरवाह पुलिसकमिर्यो पर हो सकती कार्यवाही

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 झांसी। रेलवे स्टेशन और ट्रेन में अपराधिक गतिविधियो में लिप्त 3 बदमाशो को पुलिस ने पकड़कर कोर्ट में पेश किया जहां पेशी के बाद कोर्ट परिसर से पुलिसवाहन में बैठने के दौरान पुलिस को चकमा देकर तीनों फरार हो गए।

लूट के मामले मेे पेशी पर लाई थी पुलिस

- Install Android App -

झांसी रेलवे स्टेशन और ट्रेन में अपराध करने के मामले में झांसी जिला कारागार में बंद तीन कैदी मंगलवार को रेलवे स्टेशन से फरार हो गए। उन्हें पुलिस द्वारा रेलवे कोर्ट में पेशी पर लाया गया था।पुलिस ने बताया कि इस साल की शुरुआत में वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन और यहां से गुजरने वाली ट्रेन में लूट और मोबाइल चोरी के मामले में शैलेन्द्र पुत्र मनीराम को झांसी जीआरपी ने 13 जून को स्टेशन परिक्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इसके साथ ही ज्ञया प्रसाद अहिरवार उर्फ गुड्डा को लूट सहित अन्य आपराधिक मामलों में जीआरपी ने 23 अप्रैल को हिरासत में लेते हुए झांसी जिला कारागार भेज दिया था। इसके अलावा विजेन्दर उर्फ हजरत को भी जीआरपी ने लूट व चोरी के मामले में जेल भेजा था। पुलिस तीनों कैदियों को वाहन में बैठा कर बेपरवाह हुई तो तीनों ने मौके का लाभ उठाया और स्टेशन की ओर दौड़ लगा दी। जब तक उनकी सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी उन्हें पकड़ पाते तीनों यात्रियों की भीड़ में ओझल हो गए।

लापरवाह पुलिसकमिर्यो पर हो सकती कार्यवाही

आरोपियो के फरार होने की जानकारी जैसे ही पुलिस के आला अधिकारियों को हुई तो एसएसपी सहित वह भी मौके पर पहुंचे। फरार कैदियों की धर पकड़ के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। पुलिस टीमें कैदियों की तलाश कर रही हैं। एसएसपी ने लापरवाही बरतने वाले 12 पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है। फरार कैदियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी गई। साथ ही स्टेशन के अंदर बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस कप्तान के निर्देश पर सभी स्टेशन और आसपास के जिलों में कैदियों को लेकर जीआरपीए आरपीएफ व पुलिस को अलर्ट भेजा गया है।