ब्रेकिंग
हरदा: महान क्रांतिकारी वीर रेंगा कोरकू की जयंती धूमधाम से मनाई । MP अजब है गजब है। मप्र पुलिस का नया कारनामा, मारपीट के मामले वर्षो पहले मृत व्यक्तियों को बनाया आरोप... हंडिया दस्तक अभियान का शुभारंभ:विधायक प्रतिनिधि तिवारी एवं बीएमओ डॉ. शैलजा ने बच्चों को पिलाई विटामि... दुर्घटना में जनहानि के प्रकरण में पीड़ितों को तत्काल राहत राशि प्रदान की जाए हरदा:कलेक्टर श्री जैन ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं हरदा: तलाक के बाद भी बहु मांग रही 2 लाख, बोली पैसे दे देना नहीं तो तेरे बेटे का अंजाम राजा रघुवंशी ज... हरदा: पूर्व सरपंच के घर सोने चांदी के आभूषण सहित लाखो रुपए की चोरी, 12 ताले तोड़े , एसपी पहुंचे गांव... Big breaking news: भूकंप से हिली धरती घबराये लोग निकले घरो से बाहर :   सुबह 6 बजे अचानक हिली धरती ह... नकली सिगरेट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़: छापामार कार्यवाही में 52 लाख की गोल्ड फ्लेक नकली सिगरेट... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 22 जुलाई 2025 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

JIO Recharge Plan : जिओ ग्राहकों की हुई मौज, सिर्फ एक रिचार्ज पर मिलेगा 14 OTT का सब्सक्रिप्शन, जानें

JIO Recharge Plan : देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Jio ने 3 नए प्लान पेश किए हैं जो यूजर्स को मनोरंजन का भरपूर आनंद देने वाले हैं। कंपनी ने 3 Jio TV प्रीमियम प्लान पेश किए हैं। जिसके जरिए यूजर्स एक रिचार्ज में 14 अलग-अलग ओटीपी ऐप्स का लाभ उठा सकते हैं।

JIO Recharge Plan

इसका मतलब है कि अलग-अलग ऐप्स का सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं है। इतना ही नहीं, इन सभी प्लान के साथ आपको डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का भी लाभ दिया जाता है। आइए जानते हैं किन ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

कितने का है प्लान?

Jio ने 3 प्लान पेश किए हैं, जिनकी कीमत 398 रुपये, 1198 रुपये और 4498 रुपये है। ये प्लान अलग-अलग वैलिडिटी के साथ आते हैं, आप अपनी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इन सभी प्लान को चुन सकते हैं।

- Install Android App -

इन ऐप्स पर आपको फायदा मिलेगा

जियो टीवी प्रीमियम प्लान के तहत आपको जियो सिनेमा प्रीमियम, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, जी5, सोनीलिव, प्राइम वीडियो, लायंसगेट प्ले, डिस्कवरी प्लस, सनएनएक्सटी, होइचोई, प्लैनेट मराठी जैसे 14 ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। 398 रुपये के प्लान में आपको 12 ओटीटी ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलेगा, 1198 रुपये और 4498 रुपये के प्लान में आपको 14 ओटीपी ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

अगर वैधता की बात करें तो 398 रुपये वाले प्लान की वैधता 28 दिन है, जबकि 1198 रुपये वाले प्लान की वैधता 84 दिन है और 365 दिनों की वैधता वाले प्लान की कीमत 4498 रुपये है। इस प्लान में अच्छी बात यह है कि, ग्राहकों को हर दिन 2 जीबी डेटा मिलेगा।

ग्राहक सहायता सिर्फ एक क्लिक में उपलब्ध होगी

JioTV प्रीमियम प्लान को रिचार्ज करने से आपको कई ओटीटी ऐप्स की सदस्यता लेने की परेशानी से छुटकारा मिल जाएगा। जब आप जियो टीवी ऐप में साइन इन करेंगे तो ओटीटी ऐप्स के लिए अलग से लॉगिन और पासवर्ड बनाने और याद रखने की जरूरत नहीं होगी।

आप अलग-अलग ऐप्स के कंटेंट को एक ही जगह से देख पाएंगे। 4498 रुपये का यह प्लान लेने पर आपको एक क्लिक पर कस्टमर केयर कॉल बैक की सुविधा भी मिलेगी।