Khairagarh: जिला कलेक्टर ने शिक्षकों की कमी वाले शालाओं में पढ़ाने हेतु अविलम्ब आदेश जारी करने दिया निर्देश
– कोमल सिंह [ व्यूरो ]
Khairagarh: सर्वविभागीय बैठक में कलेक्टर गोपाल वर्मा ने स्कूलों में जाति प्रमाण पत्र बनाने की गति तेज करने और उनके घर तक जाकर इनका वितरण करने निर्देश दिए। जिले की शालाओं में शिक्षकों की कमी को दूर करने और स्थानीय शिक्षित युवाओं को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि शिक्षकों की कमी वाले शालाओं में पढ़ाने हेतु अविलम्ब आदेश जारी करें। जिल में नवीन राशन कार्ड बनाने हेतु आम जनता को किसी भी प्रकार की समस्याएं न हो और राशन कार्ड के प्रकरण लंबित न हो, इस हेतु जिला खाद्य अधिकारी को व्यवस्था दुरूस्त करने निर्देश दिए। किसानों को क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आसानी से ऋण उपलब्ध करने निर्देश दिया। बैठक में अपर कलेक्टर डी. एस. राजपूत, प्रकाश राजपूत, संयुक्त कलेक्टर नेहा कपूर, आभा तिवारी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।