ब्रेकिंग
हरदा: कृषि उपज मण्डी में 28 मार्च से 1 अप्रैल तक नीलामी कार्य बंद रहेगा हरदा: गणगौर उत्सव के चौथे दिन भक्तिमय प्रस्तुतियों से गूंजा सीताराम गार्डन नहर की साफ सफाई के नाम पर हर साल बहाए जाते हैं लाखों रुपये, लेकिन सफाई के नाम पर होती है लीपा पोती, ... हंडिया: आटा चक्की और किराने की दुकान पर 12 साल का बालक बेच रहा अवैध शराब, 30 मार्च को ‘‘जल गंगा संवर्धन अभियान’’ का होगा शुभारम्भ कांग्रेस ने राज्यमंत्री की जाति पर उठाया सवाल: अनुसूचित जाति का फर्जी प्रमाणपत्र बना है!  शादीशुदा महिला के थे 2 अफेयर, नाबालिग प्रेमी ने उतारा मौत के घाट हंडिया: धनगर पाल समाज की बैठक का हुआ आयोजन , विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा! हरदा: 4 बदमाश गिरफ्तार मिले डेढ़ लाख कीमत के हथियार, 6 पिस्तौल जिंदा कारतूस जब्त ! भुआणा के दो कलाकार पति पत्नी को पुनः प्रसार भारती ने ग्रेड प्रदान किया। हरदा में हैं सिर्फ दो ग्रेडे...

Khandwa News : नवनिर्मित ब्राडगेज ट्रैक की लाइन पटरियां अचानक धंस गई

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 खंडवा : खंडवा.आकोट रेल खंड में टाकलखेड़ा स्टेशन के पास नवनिर्मित ब्राडगेज ट्रैक की लाइन पटरियां शुक्रवार शाम अचानक धंस गई। हादसास्थल से रेल की पटरी लेकर मालगाड़ी कुछ समय पहले ही गुजरी थी। बताया जाता है कि वजन सहन नहीं कर पाने से ट्रैक को ऊंचा उठाने के लिए दोनों ओर बनाई गई कांक्रीट की दीवार के एक ओर ढह जाने से करीब 100 मीटर तक ट्रैक धंस गया। घटना के बाद रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे। हादसे में कोई बडी नुकसानी या जनहानि नहीं हुई हैए लेकिन रेलवे द्वारा निर्माण में बरती गई लापरवाही की पोल उजागर हो गई है। इस मामले में रेलवे के अधिकारी अधिकृत तौर पर कुछ भी कहने से बच रहे है।

- Install Android App -

मरम्मत की गई
दक्षिण.मध्य रेलवे सिकंदराबाद अंतर्गत आने वाले इस सेक्शन में मीटरगेज के स्थान पर ब्राडग्रेज ट्रैक डालने के लिए करीब दो साल पहले अर्थवर्क किया गया था। यह कार्य सूर्य नारायण रेड्डी कंपनी द्वारा किया जा रहा है। टाकलखेडा रेल्वे स्टेशन से करीब 500 मीटर दूर गुड़ी की ओर ब्राडगेज ट्रैक पर नई लाइन पटरी डालने का कार्य चल रहा है। बताया जाता है कि शाम चार बजे से पहले यहां से मालगाडी पटरियां लेकर गुजरी थी। कुछ समय बाद ट्रैक के एक ओर की सीमेंट कांक्रीट की दीवार ढह गई। दीवार खड़ी कर इसमें मलबा भर कर ट्रैक को ऊंचा उठाया गया है।