ब्रेकिंग
हरदा: बरसात में करंट से बचने के लिये विद्युत वितरण कंपनी ने एडवायजरी जारी की तेज़ आंधी में पेड़ गिरने से मकान क्षतिग्रस्त — नगर पालिका से शीघ्र कार्रवाई की मांग Aaj ka rashifal: आज दिनांक 18 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे Harda Sirali: रिश्वतखोर पटवारी को 4-4 साल के सश्रम कारावास की सजा , वर्ष 2017 में किसान से नामांतरण... दिल्ली में निर्माणाधीन इमारत गिरी 3 की मौत ! हवा आँधी बारिश से हुआ हादसा हरदा: रेत एवं गिट्टी के अवैध भण्डारण में प्रयुक्त 2 ट्रेक्टर ट्राली जप्त मेडिकल स्टोर से दाढ़ दर्द की गोली मांगी, दुकानदार ने धोखे से दे दी सल्फास की गोली महिला की हुई मौत हरदा: चना, मसूर व सरसों उपार्जन के लिये 21 मई से पूर्व स्लॉट बुक कराएं हरदा: चोरों के हौसले बुलंद अज्ञात चोरों ने पुलिस लाइन में सरकारी क्वार्टरो को बनाया निशाना ! दो पल्स... Youtuber ज्योति मल्होत्रा सहित 6 गिरफ्तार: पाकिस्तान के लिए लगा जासूसी का आरोप

Khandwa News : “बाहरी स्वच्छता के साथ साथ मन को भी रखना होगा स्वच्छ तभी सार्थक होगा बापू का सपना”

खंडवा :  प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वाधान में भाग्योदय भवन खण्डवा द्वारा आज दिनांक 2 अक्टूबर महात्मा गाँधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जो नगर निगम से घंटाघर होते हुए शहर के प्रमुख बाम्बे बाजार से स्वच्छता का सन्देश देते हुए निकली, रैली का शुभारंभ खंडवा नगर निगम की महापौर श्रीमती अमृता यादव के मुख्य आतिथ्य में हुआ सर्वप्रथम निगम प्रांगण में स्थित महात्मा गाँधी की प्रतिमा को माल्यार्पण किया गया, तत्पश्चात ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा महापौर जी का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया, रैली के माध्यम से नगरवासियों को संबोधित करते हुए महापौर जी ने कहा कि महात्मा गाँधी जयंती के अवसर पर ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा शहरवासियों को स्वच्छता के लिए जागरूक करने का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है |

- Install Android App -

नगर निगम द्वारा तो प्रतिदिन स्वच्छता के लिए प्रयास किये जा रहे है परन्तु आपके द्वारा जनजागृति यात्रा के माध्यम से सभी को प्रेरणा मिलती है, सभी उपस्थित जनों ने स्वच्छता की शपथ गृहण की तत्पश्चात महापौर जी ने झंडा फहराकर यात्रा का शुभारंभ किया, यात्रा के दौरान ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा मार्केट में व्यापारीगणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए अपने प्रतिष्ठान के आसपास गन्दगी ना करने एवं स्वच्छता रखने की शपथ दिलाई साथ ही जनसाधारण को संबोधित करते हुए मानसिक स्वच्छता रखने का भी आग्रह किया, शहरी के प्रतिष्टित व्यापारी सिंग वाच कंपनी के भ्राता मिंटू भाई, रजा पेंट्स के भ्राता युसूफ, चित्रदर्शन इलेक्ट्रानिक के भ्राता सम्मी गाँधी जी आदि व्यापारीगणों ने उक्त यात्रा के अभिनव प्रयास की भूरी भूरी प्रसंसा की तथा अपने घरों एवं प्रतिष्ठानों में गंदगी ना करने का संकल्प लिया। आयोजन का समापन नगर निगम प्रांगण में किया गया।

गौरतलब है की ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा स्वच्छ भारत अभियान मनाकर श्रमदान कर जनजाग्रति का कार्य किया जाता है जिसके तहत दिनांक 1 अक्तूबर को स्थानीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या विद्यालय में पहुंचकर श्रमदान किया तथा विद्यालय प्रांगण की साफ सफाई की गयी।