ब्रेकिंग
रामनवमी पर निकलेगी भव्य शोभायात्रा,भगवान श्रीराम के जयकारों से गूंजेगा नगर, भक्तों में भारी उत्साह! हरदा हंडिया बड़ी खबर: रास्ता रोककर चक्का जाम करने वाले 18 किसानो पर नामजद तथा 40 - 50 अन्य के विरूद्... श्रीराम नवमी महोत्सव के लिए भगवे झंडों से साज गया शहर : श्री रामनवमी पर 6 अप्रैल को निकलेगी ऐतिहासिक... खंडवा : जहरीली गैस से 8 लोगों की मौत, एक साथ जलीं आठ चिताएं एक बेटी ने अपने पिता को मुखाग्नि दी, हजा... घर मे मिली पिता और 2 बच्चो की लाश ! पडोसियो को बदबू आने पर दरवाजा तोड़ा तब मामला खुला हंडिया: रोगी कल्याण समिति की साधारण सभा की बैठक में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने पर हुई चर्... Reewa:अधिकारी के घर बंदूक की नोक पर 20 तोला सोना और 2 लाख की लूट,पुलिस आरोपियों की  तलाश में जुटी कलेक्टर श्री सिंह ने दौरा कर नहरों से सिंचाई व्यवस्था का लिया जायजा ! गेहूँ व चना उपार्जन केन्द्रों ... मप्र मे मौसम मे होगा बदलाव: छाए रहेंगे बादल कही बूंदाबांदी के साथ चलेगी तेज हवा खंडवा: गणगौर विसर्जन के लिए अर्जुन नाम का शख्स कुएं में उतरा वापस नहीं आने पर 7 लोग और उतरे, 8 की कु...

khandwa News : ” मैं अब अपराध नही करुंगा” शहर के 3500 से अधिक बदमाशो नेे पुलिस को लिखकर दिया

मकडाई एक्सप्रेेस 24 खंडवा । ” मैं अपराध नहीं करुंगा ” यह शहर के 3500 से अधिक बदमाशों ने पुलिस को लिखकर दिया है। आदतन निगरानी और आए दिन विवाद कर मारपीट करने वालों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने यह लिखवाते हुए बंध पत्र भरावाए हैं। छह माह 25 दिन में पुलिस ने बाउंड ओवर की कार्रवाई है।

 गुंडे बदमाशों पर नकेल कसने में पुलिस लगी

- Install Android App -

इसी तरह से धारा 110 में तीनों थानों ने मिलकर एक से अधिक अपराध करने वाले 320 बदमाशों पर कार्रवाई की है। शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस द्वारा सख्त रवैया अपनाया जा रहा है। गुंडे बदमाशों पर नकेल कसने के साथ ही आए दिन विवाद और मारपीट करने वालों को भी सबक सिखाने में पुलिस लगी हुई है। एक तरह से विधानसभा चुनाव के पहले से ही पुलिस एक्शन में आ गई है।

वर्ष 2023 की शुरुआत से ही बाउंड ओवर की कार्रवाई 
शहरी क्षेत्र में तीन थानों की बात की जाए तो तीनों ही थानों ने बंध पत्र भरवाकर बाउंड ओवर की कार्रवाई लगातार की जा रही है। चुनाव के साथ त्योहारों पर शांति और कानून व्यवस्था बनी रही इसके लिए पुलिस कार्रवाई करने में लगी हुई है।

50 हजार से एक लाख तक के बंध पत्र भरवाए
शहरी क्षेत्र में तीन थाने कोतवाली, मोघट और पदमनगर है। छह माह 25 दिन में कोतवाली पुलिस ने 1500,, मोघट 1600 और पदमनगर ने 400 बंध पत्र भरवाकर बाउंड ओवर की कार्रवाई की है। 50 हजार से एक लाख तक के बंध पत्र भरवाए गए हैं। इसमें लिखवाया गया है कि वे अब अपराध नहीं करेंगे। इसका उल्लंघन करने पर धारा 122 में कार्रवाई की जाएगी। इसमें जुर्माना भरना होगा इसके साथ ही बाउंड ओवर की अवधि तक जेल में रहना होगा।