Khandwa News : सचिन पैरा कमांडो ,स्पेशल फोर्स ट्रेनिंग पूरी कर लौटे अपनी सरजमीं, गर्म जोशी से हुआ स्वागत ।
खंडवा : निमाड़ के पंधाना क्षेत्र विकासखंड छैगांव माखन के छोटे से ग्राम सुल्याखेडी के गरीब परिवार का युवा , माता पिता कृषि मजदूरी का काम करते है सचिन बारे पढ़ाई के साथ साथ घर में खेत का काम भी करते हुए ,जय हिंद डिफेंस निःशुल्क ट्रेनिंग ग्रुप से जुड़कर अपनी तैयारी जारी रखी , और 5 वर्षों की मेहनत के बाद 2022 में आर्मी में चयनित हुए , उम्दा प्रदर्शन के चलते पैरा कमांडो स्पेशल फोर्स में चयनित होकर ट्रेनिंग के लिए बैंगलोर , सुकना पश्चिम बंगाल ,आगरा गए वहा से अपनी ट्रेनिंग पूरी कर खंडवा लौटने पर गर्म जोशी के साथ स्वागत हुआ ।
जय हिंद ग्रुप के अध्यक्ष प्रभु मसानी ने बताया की सचिन को सुबह रेलवे स्टेशन से स्टेडियम ग्राउंड पर पहुंचे यहां पर सचिन ने सलामी देते हुए आपने पिता जी को कैप पहनाकर आशिर्वाद लिया ,संचालक अनिल पाटिल , प्रभु मसानी , डॉक्टर साहनी ,सहित परिवार जन और तैयारी कर रहे साथियों ने भी स्वागत किया , रैली के रूप में युवा तिरंगे लेकर भारत माता की जय , वंदे मातरम , नारे लगाते हुए , देश भक्ति गानों पर नाचते हुए , जय हिंद एकेडमी , माता चौक जांगड़ा समाज , वालमार्ट ,समर्पण एकेडमी ,स्कॉलर्स एकेडमी पहुंचे , यहां पर स्वागत हुआ , यहां से छैगांवमाखन में भी जगह जगह स्वागत मंच लगाकर स्वागत किया , जिसमे मसानी मित्र मंडल , भील समाज ,ग्राम पचायत सहित समाजसेवियों ने स्वागत किया , आपने निज ग्राम सुल्याखेड़ी में घर घर स्वागत हुआ , सभी का आशीर्वाद लेते हुए सचिन अपने घर आया ।