Khandwa News: कुशीनगर एक्सप्रेस के प्लेटफार्म पर आते ही मची भगदड़ आखिर जिम्मेदार कौन? बेदम हुए मरीज और बुजुर्ग, बड़ा हादसा टला
केंद्रीय रेलवे मंत्री से जिम्मेदारों को शीघ्र ही निलंबन की रखी मांग –
खंडवा : शुक्रवार के दिन प्रातः 10:30 कुशीनगर एक्सप्रेस के खंडवा आदर्श स्टेशन पर आते ही प्लेटफार्म पर भगदड़ एवं चीख पुकार सी मच गई। कारण कुशीनगर एक्सप्रेस ट्रेन को जिस पोजीशन में दर्शाया जा रहा था ठीक उससे उल्टी पोजीशन में प्लेटफार्म पर लाया गया। जिससें यात्रियों को ऐन वक्त पर अपनी निर्धारित बोगी पर पहुंचाने एवं चढ़ने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। कुछ यात्री तो दुर्घटनाग्रस्त होते होते बचें, कुछ बुजुर्गों और मरीजों को अपनी ट्रेन तक छोड़ना पड़ी। रेलवे विभाग द्वारा की गई इस तरह की बडी़ लापरवाही पर रोष जताते हुए शिवसेना जिला प्रमुख गणेश भावसार ने कहा कि आज के इस टेक्नोलॉजी के युग में क्या रेलवे मंत्रालय इन जिम्मेदारों को प्रति माह वेतन के रूप में बड़ी रकम लापरवाही के लिए प्रदान कर रहा है? ट्रेन अपने गंतव्य स्थान से जब प्रस्थान करती है तो गूगल एवं अन्य जानकारी के माध्यमों को रेलवे विभाग क्यों नहीं अपडेट कर लेता है। शुक्रवार को यदि कोई बड़ा हादसा हो जाता तो आखिर इसका जिम्मेदार कौन रहता। श्री भावसार ने उक्त लापरवाही की जानकारी ट्विटर के माध्यम से केंद्रीय रेलवे मंत्री श्री वैष्णव जी देते हुए इस घटना पर तुरंत ही कार्रवाई कर जिम्मेदारों को निलंबित किये जाने की मांग की गई है। ताकि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो।