मकड़ाई एक्सप्रेस 24 खरगोन : आज भारत एक अहम मोड़ पर खड़ा है यह आपको तय करना है कि देश में राजराज्य चलेगा या जिहाद। आपके एक वोट ने धारा 370 हटवाई, मुफ्त राशन और ईलाज की गारंटी दी आपके एक वोट ने 25 करोड़ लोगो को गरीबी रेखा से बाहर किया है। आपके एक वोट ने भारत का दुनिया में दबदबा बनाया हैं आपके ही एक वोट ने 1 आदिवासी बेटी को राष्ट्रपति बनाया है।आपके एक वोट ने महिलाओं को आरक्षण का हक दिलवाया। आपका एक वोट ने राम मंदिर का वर्षो का सपना साकार किया है, लेकिन यह तो ट्रेलर हैैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को खरगोन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के इरादे कितने भयानक हैं, उसकी साजिशें कितनी खतरनाक है। जो 20-20, 25-25 साल कांग्रेस के कार्यकर्ता रहे हैं और ये लोग अब कांग्रेस छोड़ रहे हैं।अभी एक महिला ने बताया कि मैं राम मंदिर गई तो मुझे टार्चर किया गया तो उन्होने कांग्रेस छोड़ दी। कांग्रेस के इरादे भयानक है यह राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला बदलना चाहते है। मैं आज आपसे विकसित भारत के संकल्प के लिए आशीर्वाद मांगने आया हूं। सदियों से ये क्रम चल रहा है कि नर्मदा तट पर रहने वाला कभी भी मांगने वाले को निराश नहीं करता है।