ब्रेकिंग
हरदा: हंडिया व रहटगांव के रोजगार मेलों में 46 युवा चयनित हुए हरदा: खनिज विभाग ने रेत के अवैध परिवहन करते एक ट्रेक्टर किया जप्त कलेक्टर श्री सिंह बोले वनग्रामों में कैम्प लगाकर ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलायेंगे ! वनग्... अपूर्ण पेयजल योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करें, पूर्ण पेयजल योजनाओं को पंचायतों को सौंपें कलेक्टर श्री सिं... Kheti kisani: खिरकिया : महिला किसान दिवस महिला कृषकों ने खेती में अपने- अपने अनुभव साझा किये शरदसुपरमून सबसे चमकीला और सबसे बड़ा दिखेगा आज (17 अक्‍टूबर ) शाम – सारिका हंडिया: ग्राम हंडिया के वार्ड क्रमांक 8 में 8 दिनों से पेयजल व्यवस्था ठप्प, परेशान होकर महिलाएं पहुं... अगर बनना है करोड़पति तो इन मूर्तियो को घर मे करे स्थापित, किन 7 मूर्तियां घर मे होती माँ लक्ष्मी की क... Ladli Behna Yojana: दीपावली का त्यौहार सामने है लाड़ली बहनो की उम्मीद बड़ी क्या इस दिवाली पर मिलेगे ... Shadi Loan Yojana: शादी के लिए सरकार देगी 40 लाख रुपए का लोन, ऐसे करे आवेदन

खातेगांव मंडी अनिश्चितकालीन के लिए बंद :  हम्मालों के अचानक हड़ताल पर चले जाने से उपज बेचने आए किसान निराश लोटे,

हम्माल ठेकेदार दीपक तथा हरिसिंह गुर्जर की अनुज्ञप्ति पत्र 14 दिवस के लिये निलंबित 

अनिल उपाध्याय खातेगांव 

खातेगांव कृषि उपज मंडी के हम्मालो द्वारा पाला कटाई की मजदूरी बडाई जाने को लेकर की गई हड़ताल का खामियाजा दूर दराज क्षेत्र से गेहूं सोयाबीन आदि जींस बेचने मंडी आए किसानों को

उठाना पड़ा मंडी समिति द्वारा लाउडस्पीकर के माध्यम से हम्मालो को काम पर लौटने के लिए बार-बार आग्रह किया गया ।लेकिन उनके काम पर नहीं लौटने के कारण हम्माल ठेकेदार दीपक तथा हरिसिंह गुर्जर की अनुज्ञप्ति पत्र 14 दिवस के लिये निलंबित कर मंडी को अनिश्चितकालीन के लिए बंद करना पड़ा। जिसके चलते किसानो को निराश होकर वापस अपने-अपने घर लौटना पड़ा,

खातेगांव कृषि उपज मंडी के सचिव रघुनाथ सिंह लोहिया ने बताया कि

सोमवार को प्रतिदिन की भाँति क्षेत्र के कृषक अपनी कृषि उपज मण्डी प्रांगण खातेगांव में विक्रय हेतु लेकर आये थे। मण्डी के अनुज्ञप्तिधारी हम्मालों द्वारा बिना पूर्व सूचना के नियम विरूध्द जाकर हड़ताल कर दी गई। उनकी मांग थी कि व्यापारियों द्वारा क्रय की गई उपज के पाला कटाई कार्य के पारिश्रमिक में 40 पैसे की और वृध्दि की जाए। जबकि नियमानुसार 3 वर्ष में हम्माली एवं तुलाई दरो में वृध्दि करने संबंधी आदेश दिनांक 24 जून 2024 को ही जारी किये जा चुके है जिसके आधार पर हम्मालों को हम्माली कार्य में औसतन् 12 प्रतिशत वृध्दि का लाभ प्राप्त हो चुका है।

इसके पश्चात भी हम्मालो द्वारा पारिश्रमिक दर में और वृध्दि की मांग की जा रही है जो कि पूर्णतः नियम विरूध्द होकर मण्डी अधिनियम के प्रावधानों के विपरित है। मण्डी सचिव रघुनाथ सिंह लोहिया तथा विधायक प्रतिनिधि पुरुषोत्तम व्यास द्वारा सुबह से ही लगातार हम्मालों से बात कर समझाईश दी जा रही थी और यह भी कहा गया की उनकी उक्त मांग पर व्यापारियों से चर्चा कर उन्हे अवगत कराया जावेगा।

- Install Android App -

परंतु हम्मालों द्वारा अपनी अवैधानिक मांग को मनवाने के लिये हड़ताल की गई जिस कारण कृषकों को अपनी उपज बिना विक्रय किये वापस ले जानी पड़ी। व्यापारियों से चर्चा में उनके द्वारा बताया गया कि हम्मालों की इस हड़ताल का वे सभी विरोध करते है तथा निर्धारित दर पर हम्माली कार्य हो तथा कृषकों को किसी भी प्रकार की असुविधा नही होना चाहिए।

तुलावटीयो द्वारा भी हम्मालों की हड़ताल का समर्थन नही किया गया ।हम्मालों की हठधर्मिता के कारण कृषकों को असुविधा का सामना करना पड़ा जिस कारण मण्डी समिति द्वारा त्वरित एवं सख्त कार्यवाही करते हुये हम्माल ठेकेदार दीपक पिता रामोतार तथा हरिसिंह गुर्जर की अनुज्ञप्ति प्रभावशील उपविधि 2000 यथा संशोधित 2019 की कण्डिका 19 (क) का उल्लंघन किये जाने से 14 दिवस के लिये निलंबित की गई है। यदि हम्माल कार्य पर नहीं लौटते है तो मण्डी समिति द्वारा नियमानुसार आगे भी सख्त कार्यवाही की जावेगी।

ये खबर भी देखे

पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त के लिए केवाईसी है जरूरी अक्टूबर की इस तारीख को आएंगे ₹2000 PM Kisan 18th Kist

 

हंडिया: पितृ मोक्ष अमावस्या पर लाखो श्रद्धालु आते है। नर्मदा में स्नान करने, पुलिस अधिकारियों ने लिया जायजा , वाहनों के लिए मार्ग परिवर्तित करेगे। देखे पूरी खबर।