ब्रेकिंग
हरदा जिला स्तरीय युवा उत्सव सम्पन्न :  विजेता युवाओं को किया गया पुरस्कृत!      मां नर्मदा पर्यावरण संरक्षण परिक्रमा : 20 यात्रियों के समूह के साथ रवाना हुए पर्यावरण प्रेमी रतलाम में लोकायुक्त ने क्लर्क को रंगे हाथ दबोचा! जमीन के नामांतरण के लिए क्लर्क ने मांगी थी 15000 रू... हरदा: खेती में रासायनिक उर्वरक के स्थान पर जैविक खेती को प्रोत्साहित करें! मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने व... हरदा: टिमरनी पुलिस ने किया अंधे कत्ल का पर्दाफाश, खेत में मिली थी लाश , आरोपी गिरफ्तार! प्रेम प्रसंग... 19 वर्षीय युवती ने इंस्टाग्राम पर फांसी लाइव दिखा मौत को गले लगाया पत्रकार केके यदुवंशी से मारपीट करने के मामले में एफआईआर दर्ज ना होने के विरोध में धरना और पुतला दहन ... रहटगांव: हल्का पटवारी ने गलत रिपोर्ट पेश की, तथ्यों मय दस्तावेज के साथ किसान ने कलेक्टर के पास की शि... बुरहानपुर मे पाड़ौ की लड़ाई पर 16 लोगो पर एफ आई आर दर्ज! पारंपरिक पाड़ौ की लड़ाई को देखने उमड़े हजारों लो... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 2 जनवरी 2025 को जानिए आज का राशिफल, जाने आज क्या कहते है आपके भाग्य के सि...

Kheti Badi: गेहूं फसल पर कीट की मार, किसानों का हाल बेहाल, किसान हाथो में गेहूं की बालियां लेकर पहुंचे जनसुनवाई।

खंडवा : जिले के मेहनतकश किसानों को प्राकृतिक आपदा के साथ साथ कीट पतंगों का भी प्रकोप झेलनी पड़ रही है। मेहनत और लागत के हिसाब से उन्‍हें नहीं मिलता फसल का उचित मूल्य खेती उनके लिए अब घाटे का सौदा बनते जा रहा है। आज जनसुनवाई में जमाली कला के किसान अपनी समस्या लेकर पहुंचे थे किसानों ने बताया कि पहले सोयाबीन की फसल बर्बाद हो गई मुआवजा नहीं मिल पाया और अब गेहूं की फसल पर रोग लग गया है जिन अधिकारियों को जिम्मेदारी है देखने की लेकिन वह अधिकारी कागजों पर ही अपनी योजना दिखा देते हैं फसलों के बचाव के लिए उनके द्वारा कोई भी दिशा निर्देश नहीं दिए गए आज हमारे फैसले बर्बाद होने की कगार पर है, हमारे द्वारा बैंकों से लोन लेकर खेती किसानी की जा रही है हम गरीब किसान जो दो एकड़ तीन एकड़ में फसल बोते हैं।

यदि वह फसल भी बर्बाद हो गई तो हमारा परिवार चलाना मुश्किल हो जाएगा –

किसान ने बताया कि इस बार पिछले वर्ष की तुलना में काफी ज्यादा गेहूं की खेती हुई है। किसानों ने पूरे जोर-शोर से गेंहू की खेती की। पौधा भी बहुत अच्छा निकला, समय से खरपतवार और उर्वरक का प्रबंधन भी किया गया लेकिन कीट-व्याधि के अत्यधिक प्रकोप से फसल पूरी तरह से चौपट हो होती जा रही है। मौसम की मार भी फसल पर देखी जा रही है किसानों का कहना है कि अब तक सरसों के फसल में लाही कीट का प्रकोप होता था ।

- Install Android App -

लेकिन इस बार इसका प्रकोप गेहूं पर देखा जा रहा है।पौधों पर फफूंद के कारण गेहूं की बालियां सूखने का खतरा पैदा हो गया है।रोग के कारण गेहूं फसल की बालियां ऊपर से नीचे की ओर सूखने लगती हैं। इस वजह से दानों की ग्रोथ नहीं हो पाती और उत्पादन गिर जाता है।

खेतों का पटवारी सर्वे कर उचित मुआवजा दिया जाए –

आज जनसुनवाई में ग्राम जामली कला के कृषक ब्लॉक पंधाना के ग्राम रामपुरा में निवासी करते है यह हमारे ग्राम में खराब मौसम के कारण रवि सीजन में गेंहु कि सभी प्रजाति में पाला पडने के कारण गेरूआ नामक बिमारी का प्रकोप बढ गया जिससे गेंहु की फसल नष्ट हो गयी है

विगत वर्ष खरीब फसल में सोयाबीन की फसल भी पुरी तरह नष्ट हो गयी था, अब गेंहु की फसल खराब होने से जीविका चलाना असंभव सा लग रहा है किसानो की पुरी आस अब संशासन व प्रशासन पर निर्भर है हम शासन से यह मांग करते है कि पटवारी को खेतो में भेजा जाए व खराब फसलो का सर्वे करवा कर उचित मुआवजा राशि व बीमा कंपनी से बीमा दिलवाने का आग्रह करते है। जिससे की किसानो को राहत मिले व जीविका चलाने मे सबल प्राप्त हो