महाकुम्भ पूरी दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन हो गया है इस दौरान कई दुर्घटनाएं भी हुई आज शनिवार सुबह राजस्थान की बस कुम्भ से यात्रियो को लेकर जा रही इस दौरान स्लीपर कोच मे आग लग गई।
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 फिरोजाबाद।प्रयागराज महाकुम्भ से राजस्थान के नागौर की एक निजी बस यात्रियो को लेकर वापिस लौट रही थी इसी दौरान आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर थाना मटसेना क्षेत्र में शनिवार सुबह पांच बजे एक आग हादसा हो गया।
बस के स्लीपर कोच में अचानक आग लग गई। आग धुंआ देखते ही यात्रियों में चीख पुकार हो गई।
एक युवक की मौत
बस चालक ने बस को हाइवे के एक किनारे कर रोका। बस में बैठी सवारियां सकुशल उतार दिया। लेकिन सोते हुए एक युवक की जलने से मृत्यु हो गई।सूचना पर आई दमकल की तीन गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि प्रयागराज से कुंभ स्नान कर 52 लोग बस से राजस्थान के नागौर लौट रहे थे। इस बीच बस के अगले हिस्से से धुआं और आग निकलने लगी।चालक द्वारा बस खड़े करते ही आग की लपटें तेज हो गईं। मृतक की पहचान 34 वर्षीय पवन शर्मा निवासी नागौर राजस्थान के रूप में हुई है।
पुलिस का कहना है।
एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि दमकल की तीन गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। पुलिस और यूपीडा टीम ने सवारियों को दूसरी बसों से उनके गंतव्य स्थान पर भिजवा दिया। एक युवक की मौत हुई है।