Ladli Bahna Yojana Update: CM मोहन यादव का लाडली बहनों को मकर संक्रांति के पहले मिलेगा उपहार, इस तारीख को बैंक खातों में आएगा पैसा
इंदौर : प्रदेश के सीएम मोहन यादव मध्य प्रदेश में वित्तीय संकट के बावजूद लाडली बहनों के साथ खड़ी रहेगी। आखिरकार राज्य सरकार ने इस माह की 10 तारीख को लाडली बहन योजना की 8 वीं किस्त में महिलाओं के खाते में 1250 रुपए की राशि डालने का फैसला किया है।
सीएम मोहन यादव ने कहा की मोदी सरकार की प्राथमिकता के अनुसार राज्य में 10 से 15 जनवरी तक महिला सशक्तिकरण पर आधारित कार्यक्रम आयोजित होंगे।
शनिवार को मुख्यमंत्री ने इंदौर में बी के माध्यम से बैठक लेकर इस आशय की घोषणा की है इतना ही नहीं मकर संक्रांति पर भी इस बार राज्य में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं।
10 तारीख को ही आएंगे पैसे –
दरअसल शनिवार शाम को मुख्यमंत्री देहरादून से सीधे इंदौर पहुंचे थे. यहां उन्होंने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर वीडियो कान्फ्रेंसिंग से युवा दिवस, मकर संक्रान्ति और लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन के संबंध में तैयारियों की बैठक ली।
इस अवसर पर बताया गया कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में बहनों के खातों में 10 जनवरी को राशि अंतरित की जायेगी।