Ladli Bahna Yojna Big Update : 27 अगस्त को लाड़ली बहनों के खाते में राशि ट्रांसफर करेंगे मुख्यमंत्री श्री चौहान | On August 27, Chief Minister Shri Chouhan will transfer the amount to the account of dear sisters.
हरदा : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आगामी 27 अगस्त को लाड़ली बहना योजना की हितग्राही महिलाओं के खाते में योजना के तहत मिलने वाली राशि ट्रांसफर करेंगे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम भोपाल में आयोजित होगा। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन एवं वेबकास्ट के माध्यम से किया जाएगा। कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों तथा नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में 27 अगस्त को स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन करें तथा इस कार्यक्रम में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखने की व्यवस्था भी की जाए।