Ladli Behna Yojana लाड़़ली बहना योजना के रुपये खातों डालने से पहले सीएम चौहान ने उमा भारती का लिया अर्शीवाद
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भोपाल | शिवराज सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत एक करोड़ 20 लाख महिलाओं के बैंक खातों में एक-एक हजार रुपये आज से आने प्रारंभ हो जाएंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जबलपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शाम छह बजे सिंगल क्लिक के माध्यम से लाड़ली बहनों के खातों में 1200 करोड़ रुपये अंतरित करेंगे, साथ ही बहनों से संवाद भी करेंगे। इसके पहले सीएम ने 10 june आज सुबह लाड़ली बहनों के साथ पौधा रोपण किया और इसके बाद पूर्व सीएम उमा भारती से मिल आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा, आज का दिन मेरी ‘लाड़ली बहनों’ का दिन है। इस ऐतिहासिक दिन पर मैंने अपनी आदरणीय दीदी उमा भारती का आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि सबसे पहली लाड़ली बहना तो मैं ही हूं |
पूरे प्रदेश में उत्सव मनाया जाएगा। सभी जिलों, गांव और वार्ड स्तर पर कार्यक्रम होंगे। कहीं ढोल बजाए जाएंगे तो कहीं आतिशबाजी होगी। कहीं, घरों में दीपक जलाए जाएंगे तो कहीं बहनों के पांव पखारे जाएंगे। मंत्री, सांसद, विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधि जिलों में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।