jhankar
ब्रेकिंग
Aaj Ka Rashifal: आज दिनांक 30 जनवरी 2026 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का मंदसौर दौरा: 1.17 लाख किसानों के खातों में अंतरित होगी 200 करोड़ की भाव... रिकॉर्ड तोड़ते सोना–चांदी: ₹1.76 लाख के पार पहुंचा गोल्ड, निवेश से पहले 'सतर्कता' है ज़रूरी इंदौर : एलआईजी से नौलखा तक बनेगा 5.5 किमी लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: UGC के नए नियमों पर अंतरिम रोक, 'जातिविहीन समाज' की दिशा पर उठाए सवाल बिग न्यूज़ : सर्वोच्च न्यायालय द्वारा आरक्षण और धर्मांतरण के दुरुपयोग पर की गई महत्वपूर्ण टिप्पणी   Harda : गोंदागांव कलां में ओपन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन भोपाल की चंबल कॉलोनी में पहुंच रहा गंदा-बदबूदार पानी, गायब हुए जोनल प्रभारी और वॉटर सप्लाई इंजीनियर हरदा : गुर्जर मांगलिक भवन का हुआ भूमि पूजन मोहन सरकार का तीसरा अनुपूरक बजट, 5 हजार करोड़ से ज्यादा का प्रस्ताव

बजट सत्र: प्रश्नकाल के दौरान बात कर रहे सांसदों को लोकसभा अध्यक्ष की फटकार,  बातचीत करना है तो बाहर जाएं

नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को प्रश्नकाल के दौरान लगातार बात कर रहे सांसदों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि सदस्य अगर आपस में लंबी बातचीत करना चाहते हैं तो उन्हें लोकसभा चैंबर से बाहर जाना चाहिए।

दरअसल, बजट सत्र के दूसरे दिन गुरुवार को प्रश्नकाल के दौरान दोनों तरफ के कई सांसद एक-दूसरे से बातचीत करते रहे, जिससे सदन की कार्यवाही में बाधा उत्पन्न हो रही थी। लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने इस पर संज्ञान लेते हुए कहा, ऐसा व्यवहार सदन की गरिमा के खिलाफ है। उन्होंने सांसदों को चेतावनी दी कि थोड़ी-बहुत बातचीत की अनुमति है, लेकिन लंबी बातचीत बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

- Install Android App -

लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने विशेष रूप से कांग्रेस के के.सी. वेणुगोपाल से कहा कि वे अपने सहयोगी सदस्यों के साथ अनावश्यक बातचीत कम करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अब से कार्यवाही में बाधा डालने वाले सदस्यों के नाम सार्वजनिक किए जाएंगे।

सीतारमण 1 फरवरी को पेश करेंगी बजट
सदन की कार्यवाही को आर्थिक सर्वेक्षण पेश होने और प्रश्नकाल समाप्त होने के बाद 1 फरवरी सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। वहीं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को वर्ष 2026-27 का आम बजट पेश करेंगी।