Love के चक्कर में युवती की पिटाई! बीच सड़क पर रूके 3 लड़के और 2 लड़की, फिर तड़ातड़ जड़ दिए थप्पड़, VIDEO VIRAL
एक युवक स्कूटी से उतरा और लड़की के साथ गाली गलौज कर मारपीट की
मकड़ाई समाचार नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले में लड़की के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लव के चक्कर में पिटाई की आशंका है। वीडियो मंगलवार देर रात का बताया रहा है। इस पर देहात थाना पुलिस के अनुसार मामले की अभी तक कोई शिकायत नहीं आई है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि रसूलिया एसपीएम गेट नंबर 4 के पास लड़की के साथ युवक ने मारपीट की, उसे थप्पड़ मारे। तीन युवक और दो लड़की स्कूटी और बाइक से आए और एसपीएम गेट नंबर 4 के पास रुके। एक युवक स्कूटी से उतरा और लड़की के साथ गाली गलौज कर मारपीट करते हुए दिखाई दे रहा है।
वहीं दूसरा दोस्त ने युवक को रोकने की कोशिश कर रहा है। बाद में युवक दोनों लड़कियों को दबाव पूर्वक भोपाल तिराहे की ओर ले गए। इस पूरे मामले पर देहात थाना प्रभारी संजय चौकसे ने बताया कि वायरल वीडियो को लेकर अभी तक कोई शिकायत नहीं आई है।