ब्रेकिंग
हरदा: कलेक्टर श्री जैन ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं, जमीन से जुड़े मामले ज्यादा आए Harda news: कर्मचारियों के सभी भुगतान, क्रमोन्नति, पदोन्नति समय पर सुनिश्चित हों- कलेक्टर श्री जैन हरदा: हरीश चौधरी और जीतू पटवारी आयेंगे आज हरदा जिले के करताना सिपाही बनते युवक के तेवर बदले दहेज मेंमांगे 30 लाख, मांग पूरी न होने पर सगाई तोडने की धमकी Aaj ka rashifal: आज दिनांक 17 जून 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा: वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय धर्मेंद्र चौबे को भास्कर परिवार और स्थानीय पत्रकारों के द्वारा नगर पाल... कृषि अधिकारियों ने किया खाद बीज की दुकानों का निरीक्षण  Ladli bahna yojna: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लाडली बहनों के खाते में राशि अंतरित की मध्यप्रदेश के एक मंत्री के ड्राईवर की दबंगई ससुराल मे की पत्नि की पिटाई ,हुआ मामला दर्ज !  पूर्व सरपंच के भ्रष्टाचार में साथ न देने वाले वर्तमान आदिवासी सरपंच के हटाने की तैयारी में जुटा प्रश...

लव जिहाद हंडिया : 16 साल की किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले गया 27 साल का अफराज, भेरूंदा में पकड़ाया, पुलिस ने दुष्कर्म पॉस्को सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया! सर्व हिन्दू समाज ने आरोपी के अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाने की मांग की !

सर्व हिन्दू समाज के कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।

हंडिया: थाना क्षेत्र के गांव में एक आदिवासी 16 साल की नाबालिग को हंडिया का एक युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया। घटना थाना क्षेत्र के एक गांव में 13 मई की है। हंडिया थाने में दर्ज शिकायत में नाबालिग के पिता ने बताया कि 13 मई को करीब 9.00 बजे रात का खाना खाकर मैं खेत मूंग फसल में पानी देने चला गया था ।

घर पर मेरी पत्नि , माँ और दोनों लङके व लङकी लड़की थे। रात को बेटी कही चली गई। सुबह हंडिया थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

मेरी नाबालिग लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा कर ले गया है ।

 

रिपोर्ट पर थाना हंडिया मे अपराध क्रमाक 210/25 धारा 137(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया।

नाबालिग का मामला और शिकायत होने पर  हंडिया टी आई सुभाष दरश्यामकर ने तत्काल एक्शन लेते हुए पुलिस टीम को गुमशुदा की तलाश में लगा दिया। मुखबिर की सूचना पर हंडिया पुलिस ने भेरूंदा से नाबालिग ओर उसके साथ आरोपी युवक अफराज पिता सत्तार खा उम्र 27 साल निवासी हंडिया को ढूंढ निकाला। पुलिस ने दोनों को हंडिया थाना लेकर आई।

पुलिस ने नाबालिग को परिजनो के सुपर्द कर दिया। वही नाबालिग से पूछताछ में उसने अपनी आपबीती सुनाई। हंडिया पुलिस ने नाबालिग की शिकायत कर आरोपी युवक अफराज पर दुष्कर्म पॉस्को एसी एसटी की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।

 

सर्व हिन्दू समाज ने तहसीलदार को ज्ञापन दिया। अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया जाए।

 

क्या है शिकायत आवेदन,,

 

- Install Android App -

प्रति

श्रीमान तहसीलदार महोदय

तहसील कार्यालय हंडिया जिला हरदा मध्य प्रदेश

 

विषय -हिंदू बेटी को बहला फुसलाकर ले जाने वाले आरोपी अफराज पिता सत्तार खां के खिलाफ उचित कारवाई कर आरोपी का अवैध अतिक्रमण हटाने के संबंध में,,,,

 

श्रीमान जी

उक्त विषय के संबंध में सर्व हिंदू समाज उक्त आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग करता है। इस आरोपी ने हिंदू बेटी को बहला फुसलाकर भेरूंदा ले गया था।जहां पर आरोपी ने हिंदू बेटी के साथ भरपूर अनाचार किया। इसके बाद हंडिया पुलिस ने आरोपी तथा हिंदू बेटी को बीते कल थाना हंडिया लेकर आए।

श्रीमान आरोपी ने हिंदू बेटी पर दबाव बनाकर धर्म परिवर्तन का भी दवाव बनाया था। श्रीमान हंडिया पुलिस में आरोपी को अज्ञात में लिखा है इसका मतलब क्या है हम चाहते हैं कि आरोपी के अवैध अतिक्रमण को हटाया जाए। तथा आरोपी के ऊपर लव जिहाद झूठ झांसा और बहला फुसलाकर ले जाना तथा शादी का

झांसा देना और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाना आदि कार्यों के खिलाफ आरोपी पर मुकदमा दर्ज किया जाए।अगर आरोपी के खिलाफ उचित करवाई नहीं की गई तो सर्व हिंदू समाज को मजबूरन सड़क पर उतरना पड़ेगा।जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी।

 

आवेदक गण

सर्व हिन्दू समाज हंडिया