मकड़ाई एक्सप्रेस 24 दिल्ली। महंगाई वैसे ही आसमान छू रही है। अनाज किराना सामान सभी मे दाम 2 से 4 गुना बढ़ गए है आज और सरकार के एक ऐलान ने लोगो की आफत बढ़ा दी है। सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा करने का फैसला लिया है। सभी उपभोक्ताओं को 14.2 किलोग्राम एलपीजी सिलेंडर पर 50 रूपये अधिक भुगतान करना होगा। यह बढ़ोत्तरी उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों पर भी लागू होगा। इस बात की जानकारी केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को दी है।
उज्ज्वला सिलेंडर 500 मे नही 550 में मिलेगा
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को अब एक रसोई गैस सिलेंडर के लिए 500 रुपये की बजाय 550 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं अन्य उपभोक्ताओं के लिए अब कीमत 803 रुपये नहीं बल्कि 853 रुपये प्रति सिलेंडर होगी।
क्या कारण बताया कीमत बड़ने का
पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने रसोई गैस की कीमतों को लेकर कहा, “तेल कंपनियों को करीब 43000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। जिसकी पूर्ति करने के लिए उत्पाद शुल्क को बढ़ाया गया है। हालांकि इसका बोझ उपभोक्ताओं पर नहीं बढ़ेगा।”
पेट्रोल-डीजल पर बढ़ा टैक्स
सोमवार को सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर भी एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने का ऐलान किया है। हालांकि इससे ईंधन की कीमतें नहीं बढ़ेगी। आम आदमी के जेब पर बोझ भी नहीं पड़ेगा।