मुंबई। अपनी आवाज़ के माध्यम से विगत 35 वर्षों कला की सेवा करने वाले आशीष दवे आज गणेश विसर्जन समारोह का गिरगांव चौपटी मुंबई का आस्था चैनल पर सीधा प्रसारण का आँखों देखा हाल सुनायेंगे । ये प्रसारण शाम 4 बजे से सुबह 4 बजे तक होगा जिसे विश्व के लगभग 100 अधिक देशों में देखा जा सकेगा। आशीष दवे इस प्रसारण के साथ विगत 23 वर्षों से जुड़े है इस सीधे प्रसारण में जहां आप मुंबई के अलावा विभिन्न शहरों के विसर्जन का सीधा प्रसारण देखेंगे वही साथ में विभिन्न साधु -संत महाराज अपने आशीर्वचन भी देंगे । आशीष अपनी आवाज़ देश की मुख्य 14 चैनलों पर दे रहे है सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों व डॉक्युमेंट्री में अपनी आवाज़ देते है
आप विविध भारती एफ़एम रेडियों डिस्कवरी , हिस्ट्री कार्टून चैनलो पर इनकी आवाज़ सुनते है आवाज़ के क्षेत्र के हर कार्य में आप सक्रिय है आप आस्था चैनल की आवाज़ भी है।