परिवार को बंधक बनाकर की मारपीट, गांव में फैली दहशत,पुलिस जुटी जांच में कोई सुराग नही मिला
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 रायपुर। राजधानी से लगे खरोरा थाना क्षेत्र के केवराडीह गांव में किसान घर 6-7 नकाबपोश घर मे घुसकर 6 लाख की डकैती को अंजाम दिया।
घटना विस्तार से
ग्राम केवराडीह किसान राधेलाल भारद्वाज के घर गुरुवार शुकर्वार की दरम्यानी रात को 6-7 नकाबपोश डकैत घुसे थे।उनके पास पिस्टल और अन्य हथियार से किसान के परिवार वालों को डराते हुए हाथ-पैर बांधकर वारदात को अंजाम दिया है। उन्होंने किसान के परिवार को धमकाते हुए उनसे मारपीट भी की। जिससे किसान के परिजन अभी डरे सहमे हुए हैं।
पुलिस पहुँची मौके पर गांव मे दहशत
घटना की सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस आस पास के थाना क्षेत्र को अलर्ट कर दिया। वारदात के बाद ग्रामीणों में डर का माहौल है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ।