मकड़ाई एक्सप्रेस 24 मथुरा । रेलगाड़ियो के चालन में अगर थोड़ी भी असावधानी हो जाए तो हादसा होते देर नही लगती है। उत्तर प्रदेश के मथुरा में मंगलवार देर रात 11 बजे एक शटल ट्रेन अचानक से रेलवे ट्रैक छोड़कर प्लेटफॉर्म पर जा चढ़ी।अचानक हुई घटना को देख रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी मच गई।गनीमत तो यह था कि घटना के दौरान प्लेटफार्म खाली था जिससे किसी प्रकार की जान का नुकसान नही हुआ। घटना की सूचना रेल्वे के वरिष्ठ अधिकारियों को लगी तुरंत मौके पर पहुंचे। घटना में विशेष तो यह तो यह रहा कि प्लेटफॉर्म पर ओएचई लाइन का पोल लगा हुआ था जिससे टकराकर ट्रेन का इंजन रुक गया। अगर पर बिजली का खंबा नही होता तो ट्रेन पूरे प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई होती।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ईएमयू ट्रेन के मथुरा जंक्शन पर पहुंचने के बाद सारे यात्री उतर गए। इसके बाद ट्रेन ट्रैक से हटकर प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर चढ़ गई। ट्रेन का इंजन स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर चढ़ा हुआ है। हादसे की वजह से प्लेटफॉर्म का कुछ हिस्सा टूट गया है। ट्रेन और इंजन के भी कुछ पार्ट क्षतिग्रस्त हुए हैं। मथुरा रेलवे स्टेशन के डायरेक्टर एसके श्रीवास्तव ने बताया कि हादसे की वजह से प्लेटफॉर्म और ऊपर की शेड को नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा मथुरा से होकर गुजरने वाली मालवा एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों के आवागमन पर प्रभाव पड़ा है।