ब्रेकिंग
आज नवरात्रि पर जाने क्या है सोने का भाव नवरात्रि के अवसर लोग खरीदते है सोना म्यांमार में भूकंप से हजार से ज्यादा की लोगो की मौत,  शुक्रवार के बाद शनिवार को भी भूकंप के झटके लग... हनीट्रैप का मामला : युवती ने इंस्टाग्राम पर गुड़ व्यापारी से दोस्ती कर ठगे 10 लाख, मुन्नी माधुरी गिरफ... हरदा: नगर पालिका अध्यक्ष एवं कलेक्टर ने अजनाल नदी तट पर श्रमदान कर "जल गंगा संवर्धन अभियान" का शुभार... दिल दहला देने वाला हादसा: नर्मदा स्नान से लौटते वक्त खुशियां मातम में बदलीं, 10 साल के मासूम की नहर ... हरदा: दूरदर्शन आकाशवाणी टावर कार्यालय में देर रात लगी आग, मचा हड़कंप,देर रात्रि पहुंचे फारेस्ट अधिका... बानापुरा स्टेशन पर तीन ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग को लेकर नियमित रेल यात्री महासंघ ने लिखा पत्र  Aaj ka rashifal: आज दिनांक 30 मार्च 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हंडिया: चैत्र मास की शनिश्चरी अमावस्या पर हजारों श्रद्धालुओं ने किया नर्मदा स्नान !   हरदा: शासकीय महाविद्यालय हरदा में राजनीतिक हस्तक्षेप और भय का माहौल – एनएसयूआई ने की कड़ी कार्रवाई क...

नहर की साफ सफाई के नाम पर हर साल बहाए जाते हैं लाखों रुपये, लेकिन सफाई के नाम पर होती है लीपा पोती, किसानो ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

➡️ के के यदुवंशी पत्रकार,

सिवनी मालवा। ग्राम निरखी माइनर की नहर की कई वर्षों से सफाई नहीं की गई है जिससे पानी किसान के खेत में नहीं पहुंच रहा है किसान परेशान है एवं नहर की चेन वर्तमान में 161 है जिससे किसानों को पानी प्राप्त होने में भारी समस्या हो रही है 161 से बढ़ाकर 1991 करने की लगातार मांग किसान कर रहे हैं ज्ञापन देने वाले नागरिकों ने एसडीएम को बताया कि नहर विभाग के अधिकारियों को सफाई हेतु निर्देशित करें आपको बता दें कि सरकारी काम भी निराले ही होते हैं। सफाई के नाम पर हर साल नहरों की लीपापोती किसी से छिपी नहीं है। यह जग जाहिर है कि नहरों की सफाई मात्र औपचारिकता भर होती है। कुछ ऐसा ही हाल है।

इसे देखकर लगता नहीं है कि उसकी कभी सफाई हुई हो उगी झाड़ियां नहर के अस्तित्व को मिटा रही हैं। सफाई के अभाव में नहर अब नाली की तरह दिखती है सिंचाई विभाग की अनदेखी के कारण अपना अस्तित्व खो रही है इस नहर के जरिए सैकड़ों से अधिक किसान यहां पर सिंचाई करते हैं। स्थानीय किसानों ने विभाग की नहर के प्रति अनदेखी को लेकर रोष है और वे बार-बार सफाई कराने की मांग करते हैं। हालांकि, हर साल सफाई भी होती है, लेकिन सिर्फ लीपापोती होती है ज्ञापन देने वालों में ईश्वरदास जमींदार, कमलेश लोवंशी, दीपक बाथव, गन्नू लोवंशी , प्रदीप काका, दिनेश जमींदार, अनिल लोवंशी, संतोष लोवंशी, सूरज लोवंशी सहित किसानों ने एसडीएम से गुहार लगाई की जल्दी से जल्दी नहर की सफाई की जाए क्योंकि नहर का जल्दी पानी शुरू होने वाला है

- Install Android App -

इनका कहना है।

सिंचाई विभाग नहर की सफाई की सुध तक नहीं ले रहा है। उचित सफाई न होने से एक तो किसानों को पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है, जल्द ही इसकी सफाई कराए, ताकि नहर का लाभ मिले। सैकड़ों किसानों के लिए कृषि की लाइफ लाइन है, जिससे उनकी कृषि में सिंचाई का मकसद पूरा होता है, लेकिन विभाग द्वारा इसकी सफाई ऐसे कराई जाती है, जैसे इसकी कोई जरूरत नहीं है। इसकी उचित सफाई कराई जाए।

ईश्वर दास जमीदार 

किसान सिवनी मालवा।