हंडिया: प्राचीन चमत्कारिक स्थान बाबा हिंडोलनाथ धाम पर विधायक रामकिशोर दोगने का फलों से किया तुलादान ।
हंडिया: हिंडोलनाथ समिति के सदस्य और कांग्रेस समर्थको के द्वारा हरदा विधायक डॉक्टर आर के दोगने की जीत के उपलक्ष्य में उनके समर्थकों ने विधायक दोगने का तुला दान कार्यक्रम रखा था। बाबा हिंडोलनाथ मां नर्मदा के जयकारों के साथ विधायक का भव्य स्वागत कर फलों से तुलादम किया।
इस दौरान विधायक श्री दोगने ने गणपति मंदिर के बाजू में तीन लाख की लागत से छत चबुतरा और सड़क घाट पर जल मंच के निर्माण के लिए डेढ़ लाख की घोषणा की है।
इस दौरान बनवारी ढाका, सुरेन्द्र पटेल, राहुल पटेल, अनिल विष्नोई,शिव कापड़िया, भगतराम गुर्जर,अरुण तिवारी, रामविलास धनगर सहित कई लोग मौजूद थे।