ब्रेकिंग
नाबालिग ने 4 वर्षीय मासूम की गला घोंट की हत्या: परिजनो को मासूम के साथ अप्राकृतिक कृत्य की आशंका पाकिस्तान भारत के हमले से बने घाव से उभर नही पा रहा:   बिलोचिस्तान में उठ रही स्वतंत्रता की मांग भारतीय मूल की अनीता आनंद बनी कनाडा की विदेश मंत्री!  खिरकिया: पंचायत सचिव की छत से गिरने से हुई मौत! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करना, नपा नेता प्रतिपक्ष को पड़ा भारी, सिटी कोतवाल... प्रदेश की लाड़ली बहनों के खाते कल आयेंगे 1250 रूपये: गुरूवार को CM मोहन यादव सीधी से जारी करेंगे योज... सरकारी क्वार्टर मे मिली 4 लाशें! मृतक एक ही परिवार से पति पत्नि और बेटा बेटी थे। हत्या या आत्महत्या ... हरदा: ई-केवायसी की कार्यवाही पूर्ण करा लें अन्यथा खाद्यान्न लेने में होगी समस्या हरियाणा के हिसार में 39 बांग्लादेशी पकड़ाए, गैरकानूनी तरीके से रह रहे थे। नहीं मिले दस्तावेज मटका कुल्फ़ी खाने से 40 बच्चे हुए बीमार ,अस्पताल मे कराया भर्ती!  मुंडन कार्यक्रम मे शामिल होने परिज...

हरदा: जनसुनवाई में सबसे ज्यादा आए जमीन विवाद के मामले, कलेक्टर श्री सिंह ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं , तहसीलदार को दिए निर्देश।

हरदा / कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने मंगलवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित ‘जनसुनवाई’ कार्यक्रम के तहत नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जनसुनवाई कार्यक्रम में ग्राम करताना निवासी रूमणीबाई ने कलेक्टर श्री सिंह को उसकी भूमि संबंधी राजस्व रिकार्ड में हेरफेर करने के संबंध में शिकायत की, जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व टिमरनी को प्रकरण की जांच कर आवेदिका की समस्या का निराकरण कराने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती सविता झानिया तथा संयुक्त कलेक्टर श्री सतीश राय सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी भी मौजूद थे।

- Install Android App -

जनसुनवाई में लक्ष्मीनारायण निवासी सोनखेड़ी ने शिकायत की कि गांव के दबंग व्यक्तियों ने सरकारी गोहे पर अतिक्रमण कर लिया है, जिससे खेत पर जाने का रास्ता बंद हो गया है। कलेक्टर श्री सिंह ने तहसीलदार हरदा को निर्देश दिये कि अतिक्रमण हटाकर खेत की ओर जाने वाला रास्ता खुलवाएं।

हंडिया तहसील के ग्राम गुरदिया निवासी मुकेश बछानिया ने जनसुनवाई में आवेदन देकर शिकायत की कि उसकी जमीन पर गांव के गणेश जाट ने कब्जा कर लिया है, जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने तहसीलदार हंडिया को कब्जा हटवाने के निर्देश दिये। खिरकिया निवासी किशोर राठौर ने कलेक्टर श्री सिंह से शिकायत की कि वार्ड नम्बर 8 में रोड़ निर्माण कार्य चल रहा है, जिसकी गुणवत्ता बहुत घटिया है, जिस पर उन्होने लोक निर्माण विभाग और एसडीएम खिरकिया को जांच कर संयुक्त रिपोर्ट देने के निर्देश दिये