मकड़़ाई एक्सप्र्रेस 24 भोपाल । मध्यप्रदेश में मानसून की एंट्री का काउंटडाउन शुरु हो गया है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 24 घंटे में मानसून मध्यप्रदेश में एंट्री कर लेगा। मौसम विभाग के अनुसार मानसून प्रदेश के जबलपुर, शहडोल और नर्मदा पुरम संभाग में मानसून दस्तक देगा। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 4 से 5 दिन में पूरे मध्य प्रदेश में मॉनसून का असर देखने को मिलेगा।
अतिभारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक 26 या 27 जून को मानसून भोपाल पहुंच सकता है और 29 जून तक इसके पूरे राज्य को कवर करने की संभावना है। वहीं अगर आगामी 24 घंटों की बात करें तो मौसम विभाग ने अलीराजपुरए झाबुआ और सागर जिलों में अति भारी बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज एलर्ट जारी किया है। यहां अति भारी बारिश के साथ तेज आंधी के साथ बिजली चमकने व गिरने की भी संभावना है